इस हफ्ते की शुरुआत हुई मनी इन द बैंक के प्रतियोगियों के साथ हुई। इसके बाद म्यूजिक बजा, एक ऐसे शक्स का जिसका काम मानों सिर्फ टैग टीम मैच रखना ही हैं। टेडी लॉन्ग, स्मैकडाउन के पूर्व मेनेजर बाहर आए, जिसकी वजह से स्टेफनी को भी बाहर आना पड़ा। उसके बाद लॉन्ग ने कहा कि वो स्मैकडाउन को चलाना चाहते हैं। सबको पता था कि ऐसा नहीं होने वाला है, लेकिन इसके पीछे का कारण यह बताना की ब्रैंड स्पिल्ट जल्दी ही होने वाला हैं। उसके बाद टेडी लॉन्ग ने रॉ के लिए टैग टीम मैच रखा, ब्रीजैनगो और गोल्डन ट्रुथ के बीच। यह मैच उस तरह नहीं गुज़रा जैसे कि उम्मीद थी। बैकस्टेज में स्टेफनी के साथ बातचीत करते हुए उन्होने मनी इन द बैंक के लिए फैटल 4 वे मैच का आइडिया दे दिया, एंजों/कैश, द क्लब, वॉडविलंस और न्यू डे के बीच। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता