बैकलैश पीपीवी के बाद हुई रॉ एक्शन से भरपूर थी। शो के शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस का काफी मनोरंजन हुआ। WWE का अगला पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक होगा। अब रॉ और स्मैकडाउन की सारी स्टोरीलाइन मनी इन द बैंक को लेकर बनाई जाएंगी। WWE ने रॉ से पहले ही विमेंस और मैंस रैसलरों के लिए ट्रिपल थ्रैट मैचों का एलान कर दिया था। इन मैचों में जीतने वाला सुपरस्टार सीधे मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई कर जाएगा। रॉ के दौरान काफी सारे लोगों ने मनी इन द बैंक को लेकर अपनी दावेदारी पेश की। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, फिन बैलर और सैमी जेन का आमना सामना हुआ था। WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजें और वीडियो हाइलाइट्स:
जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और वहां आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश की
मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए हुए क्वालीफाइंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को शिकस्त दी
बैरन कॉर्बिन और द रिवाइवल ने टाइटस वर्ल्डवाइट और नो वे होज़े को हराया
एंबर मून ने साशा बैंक्स और रूबी रायट को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराकर विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया
बॉबी लैश्ले ने रैने यंग के साथ इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात की
जिंदर महल ने सिंगल्स मैच में चैड गेबल को मात दी
डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने टैग टीम मैच में हीथ स्लेटर और रायनो के खिलाफ जीत हासिल की
बॉबी रूड ने इलायस को मात दी, इससे पहले हुए बैकलैश पीपीवी के सैगमेंट के दौरान बॉबी ने इलायस पर अटैक किया था
रॉ टैग टीम चैंपियंस वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट ने कर्टिस एक्सल और बो डैलस को हराया
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पूरे रॉ रोस्टर को IC टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया
मनी इन द बैंक के लिए हुए क्वालीफाइंग मैच में फिन बैलर ने रोमन रेंस और सैमी जेन को हराकर क्वालीफाई किया
Edited by Staff Editor