बैकलैश पीपीवी के बाद हुई रॉ एक्शन से भरपूर थी। शो के शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस का काफी मनोरंजन हुआ। WWE का अगला पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक होगा। अब रॉ और स्मैकडाउन की सारी स्टोरीलाइन मनी इन द बैंक को लेकर बनाई जाएंगी। WWE ने रॉ से पहले ही विमेंस और मैंस रैसलरों के लिए ट्रिपल थ्रैट मैचों का एलान कर दिया था। इन मैचों में जीतने वाला सुपरस्टार सीधे मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई कर जाएगा। रॉ के दौरान काफी सारे लोगों ने मनी इन द बैंक को लेकर अपनी दावेदारी पेश की। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, फिन बैलर और सैमी जेन का आमना सामना हुआ था। WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजें और वीडियो हाइलाइट्स: जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत की और वहां आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश की