WWE Raw, 7 नवंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते का रॉ हमारे बीच था SSE हाइड्रो एरेना ग्लासगो, स्कॉटलैंड से और इस बार शो इंटरनेशनल जगह पर हुआ। ज़्यादातर मौकों पर इंटरनेशनल शो बोरिंग ही होते है, लेकिन इस हफ्ते हमें कई शानदार पल मिले और इसे हम एक बेहतर शो कह सकते है। हालांकि कुछ मौकों पर शो काफी बोरिंग सेशन भी थे। हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ पर। अच्छी बात, 1- शानदार मेन इवेंट raw-solid-main-event-1478579174-800 (1) आज की रात हमें एक शानदार मेन इवेंट देखने को मिला। इस मैच की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन और डोमिनेंट नज़र आए, इसके अलावा हमें शील्ड रीयूनियन भी देखने को मिला। मैच के रिजल्ट की वजह से केविन ओवंस और क्रिस जेरिको के बीच कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। इस मैच में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं थी। केविन ओवंस ने रोमन रेंस की टीशर्ट भी फाड़ दी। वो एक मास्टर स्ट्रोक था और जब शो बोरिंग हो रहा था, तभी सभी स्टार्स ने रफ्तार पकड़ी। लेकिन इससे कुछ बुरा भी हुआ, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। बुरी बात, 1 - लॉजिक की कमी raw-worst-lack-of-logic-1478579556-800 अगर आपने सरवाइवर सीरीज के लिए अपनी टीम में 5 बड़े एथलीट्स को चुना है, तो उन्हें साथ में काम करना भी सीखना चाहिए, ताकि वो स्मैकडाउन की टीम को हरा सके। एक दूसरे के खिलाफ लड़ने से वो कभी भी एक साथ नहीं आ सकते। बल्कि अब तो वो पहले से भी बेकार हो गए है और इसी वजह से स्मैकडाउन हर हफ्ते एक बहतर शो बनकर उबर रहा है। अच्छी बात, 2- जानदार क्राउड़ raw-crowd-was-on-fire-1478579929-800 (1) अमेरिका में वीकली शो की एक बड़ी प्रॉबलम यह है कि यहाँ क्राउड़ इतना एक्टिव नहीं है। इंटरनेशनल क्राउड़ अपने चरम पर थे और उन्हें अपने पसंदीदा स्टार्स एक्शन में भी देखने को मिले। उसका शोर आसानी से टीवी सेट पर सुना जा सकता था और उन्होंने कभी नहीं लगने दिया कि यह एक 3 घंटे का शो है। बुरी बात, 2- क्राउड़ की वजह से गुस्सा raw-hot-crowd-1478580158-800 (1) जिस क्राउड़ की तारीफ हम पिछले पेज में कर रहे थे, वही क्राउड़ विमेन्स सेगमेंट के दौरान इतने खुश नहीं थे। बेली और शार्लेट कई बार घबराई हुई नज़र आई, इसके अलावा एरेना में इतना शोर था कि आम लोगों के लिए सुनना मुश्किल हो गया था। क्राउड़ एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन बार यह देखकर काफी गुस्सा आता है। अच्छी बात, 3- होमटाउन हीरो raw-best-hometown-hero-1478580442-800 (2) हफ्ते दर हफ्ते हमें यह देखने को मिल रहा है कि अमेरिका के क्राउड़ को क्रूजवेट डिवीजन की कोई कदर ही नहीं है। WWE ने अपने पत्ते स्कॉटलैंड में सही से खेले। घरेलू स्टार नाओम दार ने अपना डैब्यू किया और उन्हें शुरुआत से क्राउड़ की तरफ से अच्छा समर्थन मिला। हालांकि वो मैच भी काफी अच्छा था, केंड्रिक हील के रूप में शुरुआत से ही नाओम पर हमला कर रहे थे, इससे डिवीजन को वो मुकाम मिला। अब जब स्वान, केंड्रिक को दो बार पिन कर चुके है, तो क्या उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा? बुरी बात, 3- रेंस का केविन ओवंस के बाद आना raw-reigns-1478580732-800 इस शो में सबसे ज्यादा महत्व यूनिवर्सल चैम्पियन को नहीं मिलना चाहिए? क्या रॉ में चैम्पियन को उतना महत्व नहीं मिल सकता, जितना की WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में मिलता है। फैटल 5वें मैच में उन्हें सबसे आखिरी में आना चाहिए था? हालांकि WWE के गोल्डन बॉय रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस के बाद रिंग में एंट्री की। इस बात में किसी को भी शक नहीं है कि रेंस को दोबारा मेन इवेंट में पुश किया जाएगा। दुख की बात यह है कि केविन ओवंस इससे ज्यादा डिजर्व करते है और इससे चैंपियनशिप की वैल्यू घटती है। अच्छी बात, 4- गोल्डबर्ग और लैसनर का प्रोमो raw-cover-2-1478580964-800 (1) WWE के पास अच्छा एडिटिंग और प्रोडक्शन टीम है। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ इंटरव्यू शानदार था और इससे इन दोनों के मैच को अच्छा बिल्ड अप भी मिला। हमें अगले हफ्ते का इंतज़ार है, जब यह दोनों साथ में एक ही रिंग में नज़र आएंगे। प्रोमोज स्टोरी को अच्छे से समझाते है और रॉ ने अब तक सर्वाइवर सीरीज की शानदार बुकिंग की है। बुरी बात, 4- गोल्डन ट्रुथ vs शाइनिंग स्टार्स raw-golden-truth-1478581178-800 इस मैच को विंस मैकमैहन के अलावा और कोई नहीं समझ सकता। अंत में इस शो को हम 10 में से 6 नंबर देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now