अगर आपने सरवाइवर सीरीज के लिए अपनी टीम में 5 बड़े एथलीट्स को चुना है, तो उन्हें साथ में काम करना भी सीखना चाहिए, ताकि वो स्मैकडाउन की टीम को हरा सके। एक दूसरे के खिलाफ लड़ने से वो कभी भी एक साथ नहीं आ सकते। बल्कि अब तो वो पहले से भी बेकार हो गए है और इसी वजह से स्मैकडाउन हर हफ्ते एक बहतर शो बनकर उबर रहा है।
Edited by Staff Editor