जिस क्राउड़ की तारीफ हम पिछले पेज में कर रहे थे, वही क्राउड़ विमेन्स सेगमेंट के दौरान इतने खुश नहीं थे। बेली और शार्लेट कई बार घबराई हुई नज़र आई, इसके अलावा एरेना में इतना शोर था कि आम लोगों के लिए सुनना मुश्किल हो गया था। क्राउड़ एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन बार यह देखकर काफी गुस्सा आता है।
Edited by Staff Editor