हफ्ते दर हफ्ते हमें यह देखने को मिल रहा है कि अमेरिका के क्राउड़ को क्रूजवेट डिवीजन की कोई कदर ही नहीं है। WWE ने अपने पत्ते स्कॉटलैंड में सही से खेले। घरेलू स्टार नाओम दार ने अपना डैब्यू किया और उन्हें शुरुआत से क्राउड़ की तरफ से अच्छा समर्थन मिला। हालांकि वो मैच भी काफी अच्छा था, केंड्रिक हील के रूप में शुरुआत से ही नाओम पर हमला कर रहे थे, इससे डिवीजन को वो मुकाम मिला। अब जब स्वान, केंड्रिक को दो बार पिन कर चुके है, तो क्या उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा?
Edited by Staff Editor