इस हफ्ते की रॉ भी पिछले दो हफ्तों की तरह शानदार रही और इसे समरस्लैम के लिए सबसे अच्छे बिल्ड अप के रूप में भी देखा गया। इस हफ्ते रॉ में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन नज़र आए, इसके अलावा लाना और रुसेव की शादी की पार्टी खराब होते देखी और काफी समय बाद रोमन रेंस को क्राउड़ की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस देखने को मिला और भी बहुत कुछ देखने को मिला इस हफ्ते रॉ में। आइये नज़र डालते है, ट्विटर सुपरस्टार्स द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं पर। Nothing worse than cheap wine and spilled cake at a wedding... #BestMan #Raw — Roman Reigns (@WWERomanReigns) 9 August 2016 (शादी की पार्टी में बेकार शराब और घटिया केक का क्या कोंबिनेशन था) You will pay for this @WWERomanReigns. You WILL pay for my custom. handmade. wedding gown...and @RusevBUL will make YOU PAY at #SummerSlam! — Lana (@LanaWWE) 9 August 2016 (रोमन रेंस, तुमने हमारी शादी खराब की है, तुम्हें इसका खामियाजा चुकाना होगा) I wrestled both @RandyOrton @BrockLesnar both are great At 1 point Randy was best in ring performer in @WWE#SummerSlam#RAW#OuttaNowhere — Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) 9 August 2016 (मैंने ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन दोनों के साथ फाइट की है, दोनों ही ग्रेट हैं। हालांकि एक समय ऑर्टन रिंग में सबसे अच्छे थे।) Seriously exploring the possibility of changing my legal name to "Rambo Apocalypse."#RAW @WWERollins — Corey Graves (@WWEGraves) 9 August 2016 (मुझे भी अपना नाम बदलकर रैम्बो अपोकैलिप्स कर देना चाहिए) I don't need partners, now I have an audience get ready to lose your title. I'm still the queen ? #Raw #SummerSlam pic.twitter.com/O6WZ9UErhh — Charlotte (@MsCharlotteWWE) 9 August 2016 (मुझे समरस्लैम में किसी की जरूरत नहीं है, मेरे साथ दर्शकों का प्यार हैं) Have I ever told you guys that Sasha is my hero? Or nah? #RAW — Bayley (@itsBayleyWWE) 9 August 2016 (क्या मैंने आपको कभी कहा कि साशा मेरी हीरो है?) Thanks to @RealMickFoley for inviting me to Raw. Getting ready to step out on enemy territory... Yikes!!! pic.twitter.com/v1xgSYy6v1 — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) 9 August 2016 (रॉ में बुलाने के लिए, शुक्रिया मिक फोली) That was FRESH! @iamdiddy #RAW pic.twitter.com/agEqknjXnx — Mick Foley (@RealMickFoley) 9 August 2016 Gracias a Dios una #Lucha mas!!! Great teaming up with @WWENeville tonight on #RAW!!! @wwe_mex @WWE #LuchaLibre pic.twitter.com/RdJR1zbp5D — Sin Cara (@SinCaraWWE) 9 August 2016 (आज डड्ली बॉयज के खिलाफ मेरे पार्टनर होंगे नेविल)