Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर लोकल रैसलर को खूब पीटा। इस तरह के मुक़ाबले हमें हर हफ्ते देखने को मिल रहे है, इस तरह से WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक मोंस्टर के रूप में पेश भी कर रही है और साथ ही में लोकल रैसलर्स को इस स्टेज का अनुभव भी दे रही हैं। इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामने आए जोरेल नेल्सन, जोकि काफी घबराए हुए नज़र आ रहे थे, लेकिन उनकी पिटाई बहुत बुरी हुई। इसके अलावा द क्लब ने बिग ई की इंजरी का मज़ाक बनाया। साथ ही में समरस्लैम में शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच होने वाले मुक़ाबले में डैना ब्रुक रिंग साइड में नहीं रह पाएँगी। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अन्यवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor