रैसलमेनिया के बाद हुआ रॉ का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। हमेशा की तरह इस साल भी कुछ शानदार डेब्यू, चोट के बाद सुपरस्टार्स की वापसी और साल के सबसे बड़े पीपीवी का फॉल आउट इस हफ्ते देखने को मिला। जनवरी में चोट के कारण बाहर हुए समोआ जो ने आखिरकार वापसी की और आते ही उन्होंने रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधते हुए उन्हें बैकलैश पीपीवी में मैच के लिए चैलेंज किया। इसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का एलान भी हुआ। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट में लैसनर अपने टाइटल को रेंस के खिलाफ स्टील केज के अंदर डिफेंड करेंगे। NXT में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओथर्स ऑफ पेन, एंबर मून और नो वे जोस ने भी मेन रोस्टर अपना डेब्यू किया। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा मजा पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद हुई। उन्होंने इलायस के सैगमेंट के दौरान वापसी करते हुए उनके ऊपर अटैक किया। साशा बैंक्स और बेली के बीच की दरार बढ़ती जा रही है और अब अगले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा गर्दन में चोट के कारण परेशान चल रहीं पेज ने आखिरकार अपने रिटायरमेंट का एलान किया। मेन इवेंट में आईसी चैंपियन सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर और वापसी कर रहे जैफ हार्डी के साथ टीम बनाकर सामने किया मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का और उन्होंने इस मैच में जीत भी दर्ज की।