रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ का एपिसोड न्यू ओरलिंस के स्मूदी सैंटर में हुआ। फैंस के मन में रैसलमेनिया से ज्यादा एक्साइटमेंट रॉ को लेकर होती है, क्योंकि रॉ में सुपरस्टार्स की वापसी और बड़े डैब्यू देखने को मिलते हैं। रॉ में करारी हार के बाद रोमन रेंस तो नजर आए, लेकिन ब्रॉक लैसनर शो का हिस्सा नहीं बने। रॉ के दौरान कई सुपरस्टार्स ने डैब्यू किया और कुछ दिग्गजों की वापसी हुई। शो से एक फेमस सुपरस्टार्स ने अलविदा कहा और WWE ने कुछ बड़े एलान किए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ की शुरुआत की और उन्होंने रैसलमेनिया में रोंडा राज़ी के शानदार प्रदर्शन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और एंबर मून की जोड़ी ने मिलकर एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स को 4 विमेंस टैग टीम मैच में मात दी
NXT सुपरस्टार नो वे होज़े ने मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए जॉन स्काइलर को आसानी से हराया
रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियन बने ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस ने अपना टाइटल छोड़ा और कर्ट एंगल को वापिस दिया
टैग टीम एलिमिनेटर मैच में द रिवाइवल ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को हराकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया
मिज़ और मिज़टूराज के खिलाफ फिन बैलर और सैथ रॉलिंस की मदद के लिए जैफ हार्डी आए, उनकी महीनों बाद WWE में वापसी हुई
मैंडी रोज़ ने साशा बैंक्स को हराया, इस मैच के बाद पेज ने रिटायर लेकर फैंस को हैरानी में डाल दिया
बॉबी लैश्ले ने सालों बाद WWE में वापसी करते हुए इलायस पर अटैक किया
NXT की फेमस टैग टीम ऑथर्स ऑफ पेन ने हीथ स्लेटर और रायनो को शिकस्त दी
रॉ में रोमन रेंस ने आकर प्रोमो किया लेकिन समोआ जो ने आकर उन्हें ही चेतावनी दे डाली
वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट ने टैग टीम एलिमिनेटर मैच में टाइटस वर्ल्डवाइड को हराया
स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स केविन ओवंस और सैमी जेन का मैच बेनतीजा रहा
मेन इवेंट मैच में जैफ हार्डी, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर की टीम ने मिलकर द मिज़ और मिजटूराज को हराया
Edited by Staff Editor