रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ का एपिसोड न्यू ओरलिंस के स्मूदी सैंटर में हुआ। फैंस के मन में रैसलमेनिया से ज्यादा एक्साइटमेंट रॉ को लेकर होती है, क्योंकि रॉ में सुपरस्टार्स की वापसी और बड़े डैब्यू देखने को मिलते हैं। रॉ में करारी हार के बाद रोमन रेंस तो नजर आए, लेकिन ब्रॉक लैसनर शो का हिस्सा नहीं बने। रॉ के दौरान कई सुपरस्टार्स ने डैब्यू किया और कुछ दिग्गजों की वापसी हुई। शो से एक फेमस सुपरस्टार्स ने अलविदा कहा और WWE ने कुछ बड़े एलान किए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ की शुरुआत की और उन्होंने रैसलमेनिया में रोंडा राज़ी के शानदार प्रदर्शन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया