WWE रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। सभी को लग रहा था कि रोमन रेंस की जीत जरूर होगी, भले ही मैच कितना भी कड़ा हो। लेकिन पूरी दुनिया को हैरानी में डालते हुए ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस पर अटैक किया। ब्रॉक लैसनर ने मैच के दौरान रोमन रेंस द्वारा किए गए लगातार किक आउट के बाद अपने ग्लव्स (दस्ताने) उतार दिए। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब लैसनर बिना ग्लव्स के विरोधी से लड़ें। द बीस्ट ने उसके बाद रोमन रेंस के सिर पर कोहनी से वार करना शुरु कर दिया। लैसनर को कुछ साल पहले यही हाल समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का किया था। जबरदस्त अटैक के बाद द बिग डॉग के सिर से बुरी तरह से खून बहने लगा और उनका पूरा मुंह खून से लाल हो गया। उसके बाद रोमन रेंस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन लैसनर ने F5 देकर रैसलमेनिया में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। सभी की निगाहें टिकी थी कि रोमन रेंस रॉ में आकर क्या करेंगे? क्या वो ब्रॉक लैसनर से बदला लेंगे? क्या रॉ में ब्रॉक लैसनर आएंगे? रॉ में रोमन रेंस फैंस के बीच आए। फैंस द बिग डॉग के चेहरे पर मायूसी और गुस्से का भाव आसानी से देख सकते थे। ब्रॉक लैसनर ने उसके बाद WWE और ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा और यूनिवर्सल चैंपियन बनने की बात कही। रोमन रेंस ने प्रोमो करते हुए कहा, "रैसलमेनिया में कल रात मेरी बुरी तरह से पिटाई हुई। मैं तो रॉ में आया हूं, लेकिन लैसनर नहीं आए। ब्रॉक लैसनर एक तगड़े बिजनेसमैन हैं। बुधवार को हमें खबर मिली थी कि लैसनर UFC जा रहे हैं और आज WWE ने जानकारी कि लैसनर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। WWE ने 'ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल' शो के लिए लैसनर के साथ मेरा स्टील केज मैच रख दिया गया है। मुझे किसी ने भी इस मैच को लेकर जानाकरी नहीं दी। मुझे इस मैच के बारे में इंटरनेट से जानकारी हासिल हुई। मुझे नहीं पता कि कंपनी क्या सोचकर ऐसा कर रही है, लेकिन उन्होंने लगातार मुझे ब्रॉक लैसनर के साथ मैचों में डाला तो मैं ही चैंपियन बनूंगा।"
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन प्रोमो करके जा रहे थे कि समोआ जो का म्यूजिक बजा और उन्होंने रेंस के बारे में भला बुरा कहते हुए उन्हें अगले पीपीवी के लिए मैच की चुनौती दे डाली।