WWE एक्सट्रीम रूल्स से पहले आखिरी मंडे नाइट रॉ एपिसोड बॉस्टन के टीडी गार्डन एरीना में हुआ। मंडे नाइट रॉ के दौरान कई शानदार चीज़ें हुई, जिन्होंने एक्सट्रीम रूल्स से पहला सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शो में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच रिंग में शुरु हुई हाथापाई बड़े घमासान में बदल गई। दोनों बड़े सुपरस्टार्स की लड़ाई को रोकने के लिए रिंग में पूरे WWE रोस्टर को आना पड़ा। आइए नजर डालते हैं कि रॉ में इस हफ्ते किन-किन सुपरस्टार्स से गलतियां हुईं:
प्रोमो करते हुए लड़खड़ाए डॉल्फ जिगलर
सालों से रैसलिंग देख रहे फैंस जानते हैं कि डॉल्फ जिगलर एक अंडररेटेड सुपरस्टार हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता। उनकी रैसलिंग और माइक स्किल्स शानदार हैं। फिलहाल शो ऑफ WWE रॉ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और उनकी दुश्मनी सैथ रॉलिंस के साथ जारी है। रॉ में सैथ रॉलिंस के प्रोमो के दौरान बीच में आकर दखल देते हुए जिगलर और ड्रू ने दखल दी। जिगलर प्रोमो कर रहे थे, तभी उनकी अपने द्वारा कही गई लाइन को अजीब तरीके से खत्म किया। या तो वो लाइन भूल गए या फिर शब्द कहते हुए लड़खड़ा गए। फैंस ने जिगलर की गलती को पकड़ा और उन्हें बू करने लग गए।
मोजो की गलती को रैफरी ने पकड़ा
WWE सुपरस्टार मोजो राउली का रॉ में पिछले कुछ हफ्तों से खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते मोजो ने नो वे होज़े को मारा था। इस हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ। पूरे मैच के दौरान मोजो का ही दबदबा देखने को मिला। लेकिन मैच के आखिरी पलों में मोजो राउली ने एक गलती की और रैफरी ने मोजो की गलती में सुधार किया। दरअसल मोजो राउली ने होज़े को अलाबामा पावरस्लैम मारकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन होज़े का एक कंधा फ्लोर पर नहीं टिका हुआ था। रैफरी ने मोजो को ये बात बताई और उसके बाद मोजो राउली ने अपनी गलती में सुधार कर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की।
बैरन कॉर्बिन से हुई गलती
द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन का काम माइक पर कुछ खास नहीं है। लेकिन कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन की रॉ में जुबान फिसल गई, जब उन्होंने फिन बैलर के लिए लोरी गाने की कोशिश की। पूर्व WWE US चैंपियन ने लोरी के लिए कई बार अभ्यास भी किया होगा। लेकिन उनसे गलती हो गई।