मोजो की गलती को रैफरी ने पकड़ा WWE सुपरस्टार मोजो राउली का रॉ में पिछले कुछ हफ्तों से खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते मोजो ने नो वे होज़े को मारा था। इस हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ। पूरे मैच के दौरान मोजो का ही दबदबा देखने को मिला। लेकिन मैच के आखिरी पलों में मोजो राउली ने एक गलती की और रैफरी ने मोजो की गलती में सुधार किया। दरअसल मोजो राउली ने होज़े को अलाबामा पावरस्लैम मारकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन होज़े का एक कंधा फ्लोर पर नहीं टिका हुआ था। रैफरी ने मोजो को ये बात बताई और उसके बाद मोजो राउली ने अपनी गलती में सुधार कर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor