WWE एक्सट्रीम रूल्स से पहले आखिरी मंडे नाइट रॉ एपिसोड बॉस्टन के टीडी गार्डन एरीना में हुआ। मंडे नाइट रॉ के दौरान कई शानदार चीज़ें हुई, जिन्होंने एक्सट्रीम रूल्स से पहला सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शो में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच रिंग में शुरु हुई हाथापाई बड़े घमासान में बदल गई। दोनों बड़े सुपरस्टार्स की लड़ाई को रोकने के लिए रिंग में पूरे WWE रोस्टर को आना पड़ा। आइए नजर डालते हैं कि रॉ में इस हफ्ते किन-किन सुपरस्टार्स से गलतियां हुईं: प्रोमो करते हुए लड़खड़ाए डॉल्फ जिगलर सालों से रैसलिंग देख रहे फैंस जानते हैं कि डॉल्फ जिगलर एक अंडररेटेड सुपरस्टार हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता। उनकी रैसलिंग और माइक स्किल्स शानदार हैं। फिलहाल शो ऑफ WWE रॉ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और उनकी दुश्मनी सैथ रॉलिंस के साथ जारी है। रॉ में सैथ रॉलिंस के प्रोमो के दौरान बीच में आकर दखल देते हुए जिगलर और ड्रू ने दखल दी। जिगलर प्रोमो कर रहे थे, तभी उनकी अपने द्वारा कही गई लाइन को अजीब तरीके से खत्म किया। या तो वो लाइन भूल गए या फिर शब्द कहते हुए लड़खड़ा गए। फैंस ने जिगलर की गलती को पकड़ा और उन्हें बू करने लग गए। Looks like the crowd spotted the botch... pic.twitter.com/ONPfyoA4Gh — The Brass Ring (@TheBrassRing1) July 10, 2018