WWE रॉ का ये एक्सट्रीम रूल्स से पहले आखिरी एपिसोड था। ओपनिंग सैगमेंट से लेकर अंत तक रेड ब्रांड ने रोमांच की कोई कमी नहीं छोड़ी। शुरुआत शील्ड के एक मेंबर रोमन रेंस से हुई तो अंत में शील्ड के दूसरे मेंबर सैथ रॉलिंस ने जबरदस्त मैच दिया। रॉ के आगाज में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का घमासान युद्ध देखने को मिला जिसके बचाव के लिए पूरे लोकर रुप को आना पड़ा। वहीं कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस का बड़ा मैच पीपीवी के लिए बुक किया गया । इससे पहले इलायस और कॉर्बिन की जोड़ी ने फिन बैलर और बॉबी रुड के खिलाफ मैच लड़ा। जबकि जिंदर महल को रिंग में नहीं दिखाया लेकिन बैकस्टेज को सुपरस्टार्स को ज्ञान बांटते दिखाई दिए। चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का पहले बैकस्टेज सैगमेंट हुआ, जिसके बाद रेंस ने रिंग में लैश्ले को बुलाया और फिर दोनों की लड़ाई शुरु हो गई।