WWE रॉ में काफी सारी मजेदार चीजें देखने को मिली। रॉ का पूरा एपिसोड बड़े सुपरस्टार्स के प्रोमो के ईर्द गिर्द घूमा है। फैंस को रोमन रेंस से लेकर जॉन सीना, ट्रिपल एच, रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल, द मिज़ के शानदार प्रोमो देखने को मिले। जॉन सीना ने चैंबर मैच में मिली हार और रोड टू रैसलमेनिया में अपने अस्तित्व को लेकर बात की। उसके बाद उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया मैच की चुनौती दी हालांकि सीना ने कहा कि शायद इस मैच का होना नामुमकिन है। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की टक्कर होनी थी, जोकि नहीं हो पाई क्योंकि लैसनर रॉ में नजर नहीं आए।इसके अलावा फैंस को रोंडा राउज़ी, ट्रिपल एच, कर्ट एंगल, स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंट मेन इवेंट के रूप में देखने को मिला।
Edited by Staff Editor