Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद का ये पहला एपिसोड था। इस शो की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली है। इस बार रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 2.114 मिलियन रही।
पिछले हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 2.344 मिलियन थी। Raw एपिसोड की 30वीं सालगिरह मनाई गई थी और कई दिग्गज इसमें नज़र आए थे। खैर पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 9.81% की गिरावट देखने को मिली।
इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.219 मिलियन थी। ये आंकड़ा पिछले हफ्ते 2.635 मिलियन था। इस हफ्ते दूसरे घंटे का आंंकड़ा 2.168 मिलियन रहा। पिछले हफ्ते ये 2.373 मिलियन था। तीसरे घंटे में इस बार कंपनी को नुकसान हुआ और व्यूअरशिप 1.955 मिलियन रही। वहीं पिछले हफ्ते 2.024 मिलियन ये आंकड़ा रहा था।
WWE Raw में हुए तगड़े मुकाबले
इस हफ्ते शो की शुरूआत मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता कोडी रोड्स ने की। उन्होंने शानदार प्रोमो दिया। इसके बाद मेन इवेंट में उनका मुकाबला फिन बैलर के साथ तय हुआ। कोडी ने WrestleMania 39 के लिए रोमन रेंस को भी चुनौती दी। दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा शो में कुछ अच्छे सैगमेंट और मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले भी एक्शन में नज़र आए।
Elimination Chamber के लिए क्वालिफाइंग मैच भी देखने को मिले। विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता रिया रिप्ली ने भी SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 39 के लिए चुना। इन दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है।
बेली और बैकी लिंच के बीच भी राइवलरी आगे बढ़ी। अगले हफ्ते दोनों के बीच मुकाबला होगा। मेन इवेंट में बैलर और कोडी के बीच जबरदस्त मैच हुआ। इस मैच में ऐज ने भी एंट्री की। कोडी को इसका फायदा मिला और शानदार जीत हासिल की। व्यूअरशिप कम रहने से कंपनी को नुकसान जरूर हुआ होगा। उम्मीद की जा रही थी कि Royal Rumble के बाद व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।