WWE रॉ कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा और फेमस शो है। मंडे नाइट रॉ को साल 1993 में शुरु किया गया था, जोकि तब से लेकर अब तक हर हफ्ते आयोजित किया जाता है। रॉ में फैंस को इन सालों में अनगिनत यादगार पल देखने को मिले हैं। WWE 22 जनवरी (भारत में 23 जनवरी) को न्यूयॉर्क के मैनहैटन और बार्कलेज़ सैंटर से रॉ को टेलीकास्ट करेगी। इस खास मौके पर WWE के कई सारे दिग्गज शो का हिस्सा बनेंगे।
मंडे नाइट रॉ से जुड़े हुए कुछ चौंकाने वाले तथ्य को आप नीचे पढ़ सकते हैं:
-1993 में WWE रॉ की शुरुआत के बाद से ही कुल 10 देशों से इसे टेलीकास्ट किया जा चुका है। अमेरिका से कुल 1208, कनाडा से 44, यूनाइटेड किंगडम से 27, ईराक से 2, अफगानिस्तान, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका से 1-1 शो टेलीकास्ट हुआ है। -अमेरिका में हुए कुल 1208 एपिसोड्स में सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क ने होस्ट किए हैं। यहां पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा 147 शो हुए हैं। उसके बाद कैलीफॉर्निया (96), टैक्सस (95), पैंसिल्वेनिया (84) और ओहायो (69) का नाम शामिल है। -25 सालों के गौरवशाली इतिहास में कुल मिलाकर 777 सुपरस्टार्स ने रॉ की रिंग में अपना कदम रखा है। -मैट हार्डी ने रॉ में पहला मैच 1993 में लड़ा और वो अब भी मैच लड़ रहे हैं। -जॉन सीना ने रॉ में 2005 में डैब्यू किया और वो तब से लेकर अब तक मैच लड़ रहे हैं। रॉ में लगातार कई सालों में मैच लड़ने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम हो गया है। उनके पीछे द मिज़ और मार्क हैनरी का नाम है, जो 11 साल तक रॉ में लगातार मैच लड़े। -मंडे नाइट रॉ में अब तक कुल मिलाकर 275 बार टाइटल चेंज देखने को मिले हैं। पहला टाइटल चेंज 17 मई 1993 को देखने को मिला, जब मार्टी जैनेटी ने शॉन माइकल्स को हराकर WWE IC चैंपियनशिप जीती। -ट्रिपल एच रॉ में लगातार 1995 से 2010 तक हर साल कम से कम एक मैच जरूर लड़े। इस कड़ी में दूसरा नाम रैंडी ऑर्टन का है, जो 2002 से लेकर 2015 तक हर साल मैच का हिस्सा बने।