WWE Raw और SmackDown के पूरे रोस्टर पर नज़र: Roman Reigns किस ब्रांड का हैं हिस्सा?

WWE
Raw और SmackDown में कौन-कौन से सुपरस्टार्स शामिल हैं (Photo: WWE.com)

WWE Raw and SmackDown Complete Roster: WWE के लिए यह हफ्ता काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) का सीजन प्रीमियर होने वाला है। कंपनी ने इसके लिए जबरदस्त तैयारी की है और फैंस को भी इन दोनों शो का बेसब्री से इंतजार है। भले ही WrestleMania XL के बाद ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिला था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

रोमन रेंस जोकि ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बने थे और उनके ब्रांड को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं थी कि आखिर वो Raw या SmackDown में से किस ब्रांड के साथ जुड़ेंगे। अब USA Network ने हाल ही में जो पोस्टर जारी किया, उससे साफ हो गया कि असली ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड का ही हिस्सा रहेंगे और यह उनके फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Raw और SmackDown में शामिल सभी सुपरस्टार्स पर:

WWE Raw का रोस्टर इस प्रकार है:

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन - गुंथर

विमेंस वर्ल्ड चैंपियन - लिव मॉर्गन

वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस - जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना

आईसी चैंपियन - ब्रॉन ब्रेकर

रिया रिप्ली, जे उसो, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, कार्लिटो, डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट, लुडविग काइजर, एल्बा फायर, आईला डौन, लायरा वैल्किरिया, द मिज़, ब्रॉन्सन रीड, आर ट्रुथ, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, इल्या ड्रैगूनोव, सैमी ज़ेन, चैड गेबल, ब्रूटस क्रीड, जूलियस क्रीड, आईवी नाइल, कोफी किंग्सटन, जे़वियर वुड्स, अंकल हाउडी, डेक्स्टर लूमिस, एरिक रोवन, जो गेसी, निकी क्रॉस, मैक्सिन डुप्री, अकीरा टोज़ावा, ओटिस, पीट डन, डकोटा काई, इयो स्काई, कायरी सेन, ओस्का, रे मिस्टीरियो, ड्रैगन ली, ज़ेलिना वेगा, क्रूज़ डेल टोरो, जे वाइल्डे, कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, पॉल एर्लिंग, एकम, रेज़ार, कटाना चांस, केडन कार्टर, सोन्या डेविल, शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क, नटालिया और कियाना जेम्स।

WWE SmackDown का पूरा रोस्टर इस प्रकार है:

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन - कोडी रोड्स

टैग टीम चैंपियंस - टामा टोंगा और टांगा लोआ

विमेंस चैंपियन - नाया जैक्स

यूएस चैपियन - एलए नाइट

विमेंस टैग टीम चैंपियंस - बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल

रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टिफनी स्ट्रैटन, जॉनी गार्गानो, टॉमैसो चैम्पा, नेओमी, एंड्राडे, पाइपर निवेन, चेल्सी ग्रीन, मीचीन, कार्मेलो हेज, लोगन पॉल, एजे स्टाइल्स, बेली, ग्रेसन वॉलर, ऑस्टिन थ्योरी, मोंटेज़ फोर्ड, एंजेलो डॉकिंस, बी-फैब, इंडी हार्टवेल, कैंडिस लेरे, शिंस्के नाकामुरा, एल्टन प्रिंस, किट विल्सन, अपोलो क्रूज़, बैरन कॉर्बिन, बेर्टो, एंजल, सैंटोस इस्कोबार, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, ब्लेयर डेवनपोर्ट, सेड्रिक एलेक्जेंडर, जियोवानी विंची, अशांते अडोनिस, टीगन नॉक्स और एलेक्ट्रा लोपेज़।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now