WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में कई दिलचस्प मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले। अभी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के मैच सामने नहीं आए हैं, लेकिन आने वाले हफ्तों में उससे जुड़े कई धमाकेदार सैगमेंट्स देखने को मिलेंगे। खैर इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते Raw और SmackDown में हुई सभी चीज़ों से आपको अवगत कराने वाले हैं।WWE Raw में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ-Raw की शुरुआत बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई, मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में लिंच ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।-ऑस्टिन थ्योरी और रे मिस्टीरियो के मैच में डॉमिनिक के दखल के कारण मिस्टीरियो को मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया, इसके चलते थ्योरी की जीत हुई।-सैथ रॉलिंस ने अपने सैगमेंट में WWE चैंपियन बनने की बात कही। वो कॉन्ट्रैक्ट पढ़ रहे थे, तभी बिग ई ने एंट्री ली। इस बीच बिग ई ने रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन रॉलिंस ने मना करते हुए अपनी शर्त के अनुसार मैच लड़ने की बात कही। तभी केविन ओवेंस ने बाहर आकर बिग ई को चैलेंज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया।-ज़ेलिना "क्वीन" वेगा और कार्मेला की टीम मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस रिया रिप्ली और निकी A.S.H को हराकर चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर बनी।-फिन बैलर ने चैड गेबल को पिन के जरिए मात दी।-बैकस्टेज सैगमेंट में रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर (Dirty Dawgs) ने रिडल के सामने इस हफ्ते जीतने का दावा किया।-Dirty Dawgs और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मैच हुआ, जिसमें ओमोस के दखल से बेबीफेस टीम का ध्यान भटक गया, जिसका फायदा उठाकर जिगलर ने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। मैच के बाद ओमोस ने वहां मौजूद सभी सुपरस्टार्स की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी।-डेमियन प्रीस्ट ने टी-बार को नो DQ मैच में हराया। मैच के बाद अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज ने एंट्री ली और क्रूज ने खुद को यूएस टाइटल को अगला चैलेंजर बताया।-मेन इवेंट में बिग ई और केविन ओवेंस का नॉन-टाइटल मैच हुआ। इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे। रेफरी का ध्यान भटका कर रॉलिंस ने बिग ई पर अटैक किया, लेकिन ओवेंस इस मौके को भुना नहीं पाए और बिग ई ने बड़ी जीत हासिल की। मैच के बाद बिग ई को अंदाजा हो चुका था कि ओवेंस और रॉलिंस साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने ओवेंस को बिग एंडिंग दिया।WWE@WWEBECKY RETAINS!@BeckyLynchWWE#WWERaw5:59 AM · Nov 2, 20214787613BECKY RETAINS!@BeckyLynchWWE#WWERaw https://t.co/oxZwDYuVsbWWE@WWEcaption this.@SuperKingofBros#WWERaw7:15 AM · Nov 2, 20211675178caption this.@SuperKingofBros#WWERaw https://t.co/txjJfLrvVyWWE@WWENOBODY is safe from @TheGiantOmos and this path of destruction on #WWERaw!7:36 AM · Nov 2, 2021615160NOBODY is safe from @TheGiantOmos and this path of destruction on #WWERaw! https://t.co/w0yaw07qWZWWE@WWEA thing of beauty.@FightOwensFight#WWERaw8:20 AM · Nov 2, 2021889170A thing of beauty.@FightOwensFight#WWERaw https://t.co/Cr0tia6fXV