इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार्स का शेकअप हुआ। रेड ब्रांड से कई सारे सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया जबकि ब्लू ब्रांड के रैसलर्स अब रॉ का हिस्सा बन गए है। हांलाकि इस शेकअप से दोनों ब्रांड की रेटिंग्स कम आंकी गई। जिससे थोड़ा बहुत ब्रांड को नुकसान उठाना पड़ा। रैसलमेनिया के बाद रॉ को जीतना पसंद किया उनता इस बार रेड ब्रांड ने कोई खास कमाल नहीं किया। इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में 10 मैन टैग मैच हुआ। रोमन रेंस और समोआ जो के जुबानी तीर चले। वोकन हार्डी और ब्रे वायट ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए खुद को टैग टीम चैंपियनशिप मैच के क्ववालीफाइ किया। रॉ की पहले घंटे रेंटिग्स 3.634 मिलियन आंकी गई, दूसरे घंटे 3.754 जबकि तीसने घंटे सबसे कम 3.479 रेंटिंग्स मिले। वहीं इस बार की शेकअप रेटिंग्स को पिछले साल की रेटिंग्स से बेहतर बताया गया है। दूसरी ओर स्मैकडउन लाइव में साल का आखिरी शेकअप देखने को मिला। लेकिन इस एपिसोड को 2.796 मिलियन व्यूअर्स ही मिले जो पिछले हफ्ते रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन के 2.952 मिलियन व्यूअर्स से कम है। पिछले साल अप्रैल 2017 के बाद ये स्मैकडाउन का सबसे बढ़िया एपिसोड रहा था। पिछले साल 11 अप्रैल के एपिसोड को 3.105 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। स्मैकडाउन केबल नेटवर्क पर पांचवें स्थान पर था। शेकअप के दौरान ब्लू ब्रांड से जिंदर महल , बॉबी रुड , जिगलर जैसे सुपरस्टार गए हैं जबकि रेड ब्रांड से द मिज, समोआ जो, जैफ हार्डी और असुका जैसी दिग्गजों को ड्राफ्ट किया गया है। उम्मीद की जा रही थी कि कुछ और नामों की अदला बदली होगी लेकिन WWE कुछ नामों को इधर उधर नहीं किया है। खैर, दोनों एपिसोड को रेंटिंग्स के मामलों में नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि रॉ और स्मैकडाउन में शेकअप के बाद कई सारी नई स्टोरीलाइन बनने वाली है। ब्लू ब्रांड में सबसे ज्यादा निगाहें मिज और ब्रायन के साथ साथ नाकामुरा , एजे स्टाइल्स और समोआ जो पर होगी। देखना होगा कि रॉ पर आने वाले दिनों में क्या होता है।