WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जनवरी, 2018

इस साल की पहली रॉ का आयोजन मियामी के फ्लोरिडा एयरलाइंस सैंटर में किया गया। फैन ने रॉ के लिए कई मैचों और सैगमेंट्स का एलान पहले से ही कर दिया था। गोल्डबर्ग की 173 मैचों में जीत की स्ट्रीक को तोड़ने वालीं असुका ने पहली बार एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ते हुए उन्हें हराया। कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत करते हुए विमेंस रॉयल रम्बल मैच के नियम, कायदों की जानकारी दी और बताया कि रम्बल मैच की जीतने वाली सुपरस्टार को भविष्य में कौन सा बड़ा मौका मिलेगा। रोमन रेंस ने समोआ जो के खिलाफ टाइटल का बचाव किया। इसके अलावा WWE रॉयल रम्बल से पहले ब्रॉक लैसनर शो में नजर आए और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने प्रोमो करते हुए उनकी जीत की भविष्यवाणी की। लैसनर और पॉल हेमन जा ही रहे थे कि तभी केन रिंग में आ गए और उन्होंने लैसनर को चौकस्लैम दिया। नई साल की पहली रॉ के दौरान हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:

Ad

रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने विमेंस रॉयल रम्बल मैच के नियमों के बारे में जानकारी दी

youtube-cover
Ad

द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ब्रे वायट ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज़ के खिलाफ जीत हासिल की

youtube-cover
Ad

रॉ टैग टीम चैंपियन जेसन जॉर्डन ने सिजेरो को हराया

youtube-cover
Ad

फिन बैलर ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे

youtube-cover
Ad

असुका ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को सबमिशन के जरिए हराया और स्ट्रीक को जारी रखा

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हीथ स्लेटर और रायनो को हराया और मैच के बाद दोनों पर कई रनिंग पावरस्लैम लगाए

youtube-cover
Ad

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस ने समोआ जो के खिलाफ कामयाबी के साथ अपने टाइटल का बचाव किया

youtube-cover
Ad

सैड्रिक एलैक्जेंडर ने गोल्डस्ट के साथ टीम बनाकर ड्रू गुलक और आरिया डेवारी को 4 मैन टैग टीम मैच में हराया

youtube-cover
Ad

फिन बैलर, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने 6 मैन टैग टीम मैच में द मिजटूराज और इलायस के खिलाफ जीत हासिल की

youtube-cover
Ad

केन ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक किया

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications