इस साल की पहली रॉ का आयोजन मियामी के फ्लोरिडा एयरलाइंस सैंटर में किया गया। फैन ने रॉ के लिए कई मैचों और सैगमेंट्स का एलान पहले से ही कर दिया था। गोल्डबर्ग की 173 मैचों में जीत की स्ट्रीक को तोड़ने वालीं असुका ने पहली बार एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ते हुए उन्हें हराया।
कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत करते हुए विमेंस रॉयल रम्बल मैच के नियम, कायदों की जानकारी दी और बताया कि रम्बल मैच की जीतने वाली सुपरस्टार को भविष्य में कौन सा बड़ा मौका मिलेगा। रोमन रेंस ने समोआ जो के खिलाफ टाइटल का बचाव किया।
इसके अलावा WWE रॉयल रम्बल से पहले ब्रॉक लैसनर शो में नजर आए और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने प्रोमो करते हुए उनकी जीत की भविष्यवाणी की। लैसनर और पॉल हेमन जा ही रहे थे कि तभी केन रिंग में आ गए और उन्होंने लैसनर को चौकस्लैम दिया।
नई साल की पहली रॉ के दौरान हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने विमेंस रॉयल रम्बल मैच के नियमों के बारे में जानकारी दी
Trending
द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ब्रे वायट ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज़ के खिलाफ जीत हासिल की
रॉ टैग टीम चैंपियन जेसन जॉर्डन ने सिजेरो को हराया
फिन बैलर ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे
असुका ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को सबमिशन के जरिए हराया और स्ट्रीक को जारी रखा
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हीथ स्लेटर और रायनो को हराया और मैच के बाद दोनों पर कई रनिंग पावरस्लैम लगाए
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस ने समोआ जो के खिलाफ कामयाबी के साथ अपने टाइटल का बचाव किया
सैड्रिक एलैक्जेंडर ने गोल्डस्ट के साथ टीम बनाकर ड्रू गुलक और आरिया डेवारी को 4 मैन टैग टीम मैच में हराया
फिन बैलर, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने 6 मैन टैग टीम मैच में द मिजटूराज और इलायस के खिलाफ जीत हासिल की
केन ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक किया