WWE रैसलमेनिया को होने में अब सिर्फ कुछ दिन का समय रह गया है। रैसलमेनिया से पहले रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ। हालांकि फैंस को अंडरटेकर के ना आने से निराशा भी जरूर मिली। रिंग में सीना तो नजर आए, लेकिन टेकर का कोई अता-पता नहीं था। रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल और ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ की शुरुआत की। ट्रिपल एच और स्टेफनी ने कर्ट एंगल और रोंडा पर अटैक किया। शो के दौरान कई अच्छे मैच हुए। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस आमने सामने थे। जब पॉल हेमन और लैसनर प्रोमो करके रिंग से उतरने की कोशिश कर रहे थे, तभी रोमन रेंस आए और फिर रॉ के मेन इवेंट के दौरान हाथापाई देखने को मिली। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को पांच सुपरमैन पंच मारे लेकिन ब्रॉक लैसनर खड़े हो गए और एफ 5 रोमन रेंस को मार दिया। रॉ की शुरुआत और अंत ही अच्छी रही। अब फैंस को रैसलमेनिया का इंतजार है। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की रिजल्ट्स और हाइलाइट्स