WWE Raw में इस हफ्ते फिन बैलर (Finn Balor) ने थ्योरी (Theory) के खिलाफ मैच में यूएस टाइटल डिफेंड की। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और एक जबरदस्त मुकाबले के बाद थ्योरी ने बैलर के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए मैच जीता। इस हफ्ते रॉ (Raw) में फिन बैलर के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही थ्योरी अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं। इसके साथ ही फिन बैलर के यूएस चैंपियन के रूप में 48 दिन लंबे रन का अंत हो गया। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, थ्योरी के यूएस चैंपियन बनने के बाद कई सुपरस्टार्स रिंग में उनके ऐतिहासिक टाइटल जीत की खुशी मनाने आए। यही नहीं, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी थ्योरी के यूएस चैंपियन बनने के बाद एरीना में नजर आए और वो भी थ्योरी के यूएस चैंपियन बनने से काफी खुश दिखाई दे रहे थे। यह देखना रोचक होगा कि थ्योरी कितने समय तक यूएस चैंपियन बने रहते हैं और उनका यूएस टाइटल रन फैंस को कितना पसंद आता है।WWE Raw में यूएस चैंपियन थ्योरी की वापसी के बाद से ही उन्हें बड़ा पुश दिया गया है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में थ्योरी की वापसी के बाद से ही उन्हें विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया है और थ्योरी अक्सर ही विंस मैकमैहन के साथ WWE टेलीविजन पर दिखाई देते रहते हैं। यही नहीं, थ्योरी को कुछ मौकों पर WWE चैंपियनशिप मैच में भी कम्पीट करने का मौका मिल चुका है। इसके अलावा थ्योरी WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग भी शेयर कर चुके हैं।यह चीज़ दर्शाती है कि WWE थ्योरी को भविष्य के स्टार के रूप में तैयार कर रही है और उन्हें यूएस चैंपियन बनाना इस चीज़ की बस शुरुआत है। ऐसा लग रहा है कि थ्योरी को सही समय आने पर वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में भी शामिल किया जाएगा लेकिन उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने से पहले यूएस चैंपियन के रूप में शानदार काम करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।