Raw: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड में ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने बैकी लिंच (Becky Lynch) को धोखा दे दिया था और अब बेली (Bayley) ने इस चीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Raw के आखिरी एपिसोड में बैकी लिंच को लीटा (Lita) के साथ मिलकर लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना था।हालांकि, लीटा के बैकस्टेज हमले में चोटिल होने के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने मैच में उनकी जगह ली थी। बता दें, लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं। वहीं, मैच के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच पर जबरदस्त हमला करते हुए उनके साथ अपनी दोस्ती का अंत कर दिया था।Bayley@itsBayleyWWE@WWE @trishstratuscom Bc karma.Bye.3401270@WWE @trishstratuscom Bc karma.Bye. https://t.co/Kw92kYyByqअब बेली ने इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए बैकी लिंच पर निशाना साधा है। बेली ने अपने ट्वीट में लिखा कि बैकी लिंच को उनके कर्मों का फल मिला है। बता दें, बेली ने ट्वीट के साथ NXT के दिनों की एक वीडियो भी पोस्ट की थी। इस वीडियो में बैकी लिंच धोखे से बेली पर हमला करते हुए दिखाई दे सकती हैं।ट्रिश स्ट्रेटस के WWE Raw में हील टर्न लेने के बाद उन्हें लेकर संभावित प्लानPW Chronicle@_PWChronicleAs of this moment, the “long term” plan is that Trish Stratus will turn heel and work a feud against Becky Lynch through SummerSlam in August.- per @WRKDWrestling2270192As of this moment, the “long term” plan is that Trish Stratus will turn heel and work a feud against Becky Lynch through SummerSlam in August.- per @WRKDWrestling https://t.co/17EJ3fJ6D4ट्रिश स्ट्रेटस के Raw में हील टर्न लेने के बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि रेड ब्रांड में लीटा पर हुए हमले के पीछे ट्रिश का ही था। ऐसा लग रहा है कि ट्रिश स्ट्रेटस ने पहले ही लीटा को रास्ते से हटा दिया ताकि उन्हें बैकी लिंच को टारगेट करने में कोई परेशानी नहीं हो। हालिया अफवाहों की माने तो ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच SummerSlam 2023 तक फिउड करना जारी रख सकती हैं।इस बात की संभावना है कि ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंच का मैच अगले इवेंट Backlash में देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक यह चीज़ साफ नहीं है कि इस फिउड में लीटा को शामिल किया जाएगा या नहीं। बता दें, ट्रिश स्ट्रेटस ने फरवरी 2023 में वापसी करते हुए बैकी लिंच & लीटा को विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में मदद की थी। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच & लीटा के साथ मिलकर WrestleMania 39 में डैमेज कंट्रोल को हराया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।