Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में इयो स्काई (Iyo Sky) & डकोटा काई (Dakota Kai) ने बैकी लिंच (Becky Lynch) & लीटा (Lita) के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इसका बैकी लिंच & लीटा को काफी फायदा हुआ और अंत में बैकी & लीटा ने यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनते हुए इतिहास रच दिया।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मचा बवाल View this post on Instagram Instagram Postइस मैच की शुरूआत में बैकी लिंच ने कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इयो स्काई & डकोटा काई पर दबदबा बनाया और उन्होंने लीटा के साथ मिलकर अपने दुश्मनों की हालत खराब कर दी। हालांकि, इयो स्काई & डकोटा जल्द ही मैच में वापसी की और उन्होंने टीम के रूप में शानदार काम किया। इस वजह से बैकी लिंच को लंबे समय तक लीटा को टैग देने में कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए बेली पर हमला कर दिया। जल्द ही, लीटा को बैकी लिंच से टैग लेने का मौका मिल गया। उन्होंने रिंग में आने के बाद इयो स्काई को ट्विस्ट ऑफ फेट दे दिया। इसी बीच ट्रिश स्ट्रेटस ने बेली को मैच में दखल देने से रोका। वहीं, अंत में बैकी लिंच ने डकोटा काई को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और लीटा ने टॉप रोप से इयो स्काई को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।WWE@WWETHEY DID IT!!!@BeckyLynchWWE & @AmyDumas are your NEW WWE Women's Tag Team Champions!#WWERaw72281365THEY DID IT!!!@BeckyLynchWWE & @AmyDumas are your NEW WWE Women's Tag Team Champions!#WWERaw https://t.co/cuhadsLBj7इस जीत के साथ ही बैकी लिंच & लीटा नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं। बता दें, कई सालों में यह पहला मौका है जब WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा चैंपियन बनी हैं और यह उनके लिए ऐतिहासिक जीत है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।