Raw: WWE Raw में इस हफ्ते बेली (Bayley) का डिंग डोंग हैलो सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के जरिए अगले हफ्ते रॉ (Raw) के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान किया गया। बता दें, इस सैगमेंट के दौरान डकोटा काई (Dakota Kai) ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस के रूप में 100 दिन पूरे होने का जिक्र किया। जल्द ही, बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर की।हालांकि, बेली ने कहा कि बैकी लिंच के पास कोई पार्टनर नहीं है। जल्द ही, लीटा ने बैकी लिंच के पार्टनर के रूप में एरीना में एंट्री की। हालांकि, डैमेज कंट्रोल ने अपना टाइटल्स डिफेंड करने से इंकार कर दिया। इसके बाद बैकी लिंच & लीटा ने उन्हें गुस्सा दिला दिया और बेली टाइटल मैच देने के लिए तैयार हो गईं। अब इयो स्काई & डकोटा काई को अगले हफ्ते बैकी लिंच & लीटा के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो बैकी लिंच & लीटा बेहतरीन टीम हैं और यह टीम इयो स्काई & डकोटा काई को हराने की क्षमता रखती है। अगर बैकी लिंच & लीटा अगले हफ्ते Raw में इयो स्काई & डकोटा काई को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनती हैं तो इस जीत के साथ ही वो इतिहास रच देंगी। हालांकि, इस मैच के दौरान बैकी लिंच & लीटा को बेली से सावधान रहना होगा और वो मैच के दौरान दखल देने की कोशिश कर सकती हैं।WWE सुपरस्टार्स डकोटा काई & इयो स्काई विमेंस टैग टीम चैंपियंस कब बनीं थीं?WWE@WWE#AndNew @ImKingKota & @Iyo_SkyWWE regain the WWE #WomensTagTitles at #WWECrownJewel!Can @itsBayleyWWE add one more championship to DAMAGE CTRL tonight?60341058#AndNew @ImKingKota & @Iyo_SkyWWE regain the WWE #WomensTagTitles at #WWECrownJewel!Can @itsBayleyWWE add one more championship to DAMAGE CTRL tonight? https://t.co/6aNgpz9kmQबता दें, डकोटा काई & इयो स्काई को विमेंस टैग टीम चैंपियंस बने हुए 107 दिन हो चुके हैं। डकोटा काई & इयो स्काई को WWE Crown Jewel 2022 में ओस्का & एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। डकोटा काई & इयो स्काई इस मैच में निकी क्रॉस द्वारा दखल का फायदा उठाकर ओस्का & एलेक्सा ब्लिस को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।