WWE रॉ में आज बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने एक बार फिर से टीम बनाकर मैच लड़ा। इस बार उनका सामना पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस द आइकॉनिक्स के साथ हुआ। मैच में शार्लेट, बैकी की जीत के बाद NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर और उनकी साथी मरीना शफीर और जैस्मिन ड्यूक ने अटैक कर दिया।अटैक करने के बाद NXT की तीनों सुपरस्टार्स क्राउड के बीच से चली गईं। बैकी लिंच, शार्लेट उनके पीछे गईं, तभी सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया और बैकी लिंच ने कहासुनी के बाद एक गार्ड को मुक्का जड़ दिया। इस बात को लेकर पूर्व चैंपियन नाया जैक्स ने ट्वीट किया।नाया जैक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर कोई पुरुष, महिला सिक्योरिटी स्टाफ को मुंह पर पंच मार देता, तो वहां दंगे हो जाते। लेकिन मेरे हिसाब से वहां "मैन" ने पंच मारा।"If a dude punched a female security in the face....there would be a riot. #JustSayin. But I guess that was a “man”— 🌺 (@NiaJaxWWE) November 19, 2019ये भी पढ़ें: WWE Raw में NXT और स्मैकडाउन के जबरदस्त अटैक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंनाया जैक्स, बैकी लिंच और एक पंच...ये तीनों सुनकर सभी को 2018 की सर्वाइवर सीरीज़ का बिल्डअप याद आता है, जब नाया जैक्स के एक पंच की वजह से बैकी लहूलुहान हो गई थीं और फिर चोट की वजह से सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाईं।नाया जैक्स रेसलमेनिया के बाद से ही चोट की वजह से बाहर हैं। उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द रिंग में लौट आएंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं