WWE Raw: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) की बेली (Bayley) और उनके ग्रुप डैमेज कंट्रोल (Damage CTRL) के खिलाफ काफी समय से दुश्मनी चल रही है। रॉ (Raw) के आगामी एपिसोड में इस स्टोरीलाइन में एक बड़ा दिलचस्प मोड़ आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉल ऑफ फेमर लीटा (Lita) रेड ब्रांड शो में दिख सकती हैं।कुछ ही महीने पहले चोट से वापसी करने के बाद बैकी लिंच और डैमेज कंट्रोल की दुश्मनी शुरू हो गई थी। इसके बाद बेली और लिंच सिंगल्स मैच में भी एक-दूसरे से भिड़ी थीं। अंतिम बार दोनों कुछ ही हफ्तों पहले स्टील केज मैच में एक-दूसरे से टकराई थी, जहां बेली की मदद उनकी साथी डकोटा काई और इयो स्काई ने की थी। इसके बाद पूर्व विमेंस चैंपियन लीटा, द मैन की मदद के लिए आगे आई थीं।Xero News की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैकी लिंच अपनी Idol लीटा के साथ टीम बनाकर डकोटा काई और इयो स्काई को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं।Xero News@NewsXeroBecky and Lita will challenge Iyo and Kai for Tag Titles on raw as wellMatch wont be tomorrow however18820इसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक और हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस जल्द ही इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकती हैं। WWE बैकी की टीम और डैमेज कंट्रोल के बीच एक बड़े मैच की तैयारी कर रही है। हालांकि, डकोटा काई की चोट चलते इस प्लान को आगे बढ़ा दिया गया है।WWE WrestleMania 39 में बड़े मुकाबले का हिस्सा बन सकती हैं बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEI am the man.399053191मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ हारने के बाद बैकी लिंच और बेली विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। बैकी लिंच और डैमेज कंट्रोल की दुश्मनी WrestleMania 39 तक जारी रहने की संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिश, बैकी और लीटा का साथ देने के लिए कब वापसी करती हैं।लीटा ने अपना आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में लड़ा था। वहीं ट्रिश स्ट्रेटस साल 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच का हिस्सा बनी थीं। WrestleMania 39 में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का मुकाबला डैमेज कंट्रोल से हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।