इस हफ्ते रॉ का शो लुइसियाना से ऑन अयर हुआ, जो अगले साल होने वाले रैसलमेनिया की साइट है, अगर हम यह कहे कि यह रैसलमेनिया 34 के लिए किसी तरह का प्रीव्यू था, तो शायद फैंस इसके बारें में ज्यादा उत्सुक नहीं होंगे। बात करते है इस हफ्ते रॉ के शो की तो जब शो की शुरुआत हुई तो यह काफी हाई नोट पर था, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया तो रॉ का यह शो गलतियों की कॉंमेडी बन गया। NJPW ने शो पर दिखा दिया कि फैंस क्या चाहते है, लेकिन रॉ लगातार सप्ताह दर सप्ताह हमारी बुद्धिमत्ता का अपमान करता आ रहा हैं, हमें लगता है कि क्रिएटिव टीम को प्रतिस्पर्धा पर ध्यान देना चाहिेए कि आखिर हो क्या रहा है। रॉ के इस शो पर कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम रॉ के इस शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।
अच्छी बात: शानदार शुरुआत
इस हफ्ते शो की शुरुआत इससे अच्छे तरीके से नहीं हो सकती है। रॉ के इस एपिसोड पर न केवल समोआ जो और ब्रॉक लैसनर ने एक दूसरे का सामना किया बल्कि दो-दो हाथ भी अपनाएं, हालांकि आखिर में दोनों को हटाने के लिए कई लॉकर रुम से कई रैसलरों की मदद लेनी पड़ी। हम ब्रॉक लैसनर को बड़ी मुश्किल फाइट करते देखते हैं यहां तक की वह रॉ पर कम ही दिखते है, लेकिन आज जिस तरह से शो पर जो भी हुआ वह वाकई लैसनर के लिए एक वेलकम था। हमें लगता है कि आने वाले समय में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच यह बड़ा पीपीवी मैच बन सकता है, जिसका पूरे WWE यूनिवर्स को इंतजार होगा। दोनों ही सुपरस्टार के MMA के बैकग्राउंड से आने से यह फिउड काफी दिलचस्प होगी। बुरी बात: हील और बेबीफेस एक साथ काम कर रहे? रॉ के इस एपिसोड पर जब समोआ जो और ब्रॉक लैसनर आपस में भिड़ गए, तब दोनों की बीच से हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए, और इसके बाद लॉकर रुम के सभी रैसलर समोआ जो और ब्रॉक लैसनर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इन सब में एंजो और कैस जो की द कल्ब के साथ काम कर रहे थे और कलिस्टो टाइटस ओ'नील और अपोलो क्रूज की मदद कर रहे थे, जबकि अंडरकार्ड ऐसा संभव नहीं था। इस तरह की बुकिंग हमें बिल्कुल असहज कर रही थी और साथ ही बेबीफेस और हील के बीच अंतर खत्म कर रही थी। अच्छी बात: द रिवाइवल की झलक क्राइम के नॉवेलिस्ट अगाथा क्रिस्टी ने एक बार कहा था कि जब आप क्राइम सीन देखते है तो आप को कभी भी सारी चीजें नहीं बताई जाती हैं। उन्होंने इसे सबसे अच्छी तरह से बताया है कि जिनमें आप के पास सभी चीजों के जवाब नहीं होते है वह आपके लिए एक अच्छे रहस्य के रुप में हो सकती है। एंजो और कैस को देखकर भी यही प्रतीत होता है कि वह किसी रहस्य से कम नहीं है, जिसे हम बेहद पंसद करते है। यह अच्छा चीज है कि द रिवाइवल को हमने बैकग्राउंड में देखा, लेकिन यह हमारे दिमाग पर एक रहस्य छोड़ कर चला गया। बुरी बात: एलिसा फॉक्स 'फेस टाइम' पर क्राउड को पहले से ही रॉ पर क्रूजरवेट और 205 लाइव की परवाह नहीं है। रॉ के शो के दौरान सबसे बुरी चीज हुई एलिसा फॉक्स का मैच के दौरान रिंग में फेस टाइम पर होना। उनकी चुभती आवाज से शायद ही किसी को कोई मदद मिली हो। हमें ऐसा लगता है किन यह एलेक्सा ब्लिस के 'दिस इज योर लाइफ' सेगमेंट से भी बुरा था, लेकिन इस तरह की बुकिंग वाकई किसी के लंबे सफर के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है। अच्छी बात: नेविल WWE ने एक चीज काफी हद तक सही की है और वह है नेविल की प्रमुखता से की गई बुकिंग। नेविल ने ना केवल सबका ध्यान अपनी ओर खीचां बल्कि 205 लाइव को अपना शो बनाया। इस समय नेविल WWE में सबसे प्रमुख चैंपियन है। नेविल का एटीट्यूड शानदार है उनके प्रोमो बुहत अच्छे है बस उन्हे कार्ड पर कुछ और मौके देने की जरुरत है। नेविल जब भी रिंग में आए तो उन्हें अपनी छोटी सी भी बात पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। बुरी बात: हार्डी बॉयज़ की स्क्रिप्टिंग मैट और जैफ हार्डी के सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह कितने वास्तिवक, अनस्क्रिप्टेड और करिशमाई है जब बह ब्रोकन गीमिक में थे। इस हफ्ते उनका प्रोमो स्क्रिप्टेड था जिसे देखने के बाद दुख हो रहा था। उनके साथ चार्ली करुसों एक सोचे समझे अंदाज में थी। WWE को इस समय उनके लिए जल्द ही कुछ और सोचने की जरुरत है। अच्छी बात या बुरी बात: बियर फेस एम्ब्रोज़ बियर का सैगमेंट हमारे लिए अच्छी और बुरी बात दोनों तरह से है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से लेते हैं। तो यह थी रॉ के इस हफ्ते की कुछ अच्छी और बुरी बातें, इसी के साथ हम आपको एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक के क्यूट फेस वाली एक तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे है। लेखक: रिजु दासगुप्ता , अनुवादक: अंकित कुमार