रॉ के इस एपिसोड पर जब समोआ जो और ब्रॉक लैसनर आपस में भिड़ गए, तब दोनों की बीच से हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए, और इसके बाद लॉकर रुम के सभी रैसलर समोआ जो और ब्रॉक लैसनर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इन सब में एंजो और कैस जो की द कल्ब के साथ काम कर रहे थे और कलिस्टो टाइटस ओ'नील और अपोलो क्रूज की मदद कर रहे थे, जबकि अंडरकार्ड ऐसा संभव नहीं था। इस तरह की बुकिंग हमें बिल्कुल असहज कर रही थी और साथ ही बेबीफेस और हील के बीच अंतर खत्म कर रही थी।
Edited by Staff Editor