क्राइम के नॉवेलिस्ट अगाथा क्रिस्टी ने एक बार कहा था कि जब आप क्राइम सीन देखते है तो आप को कभी भी सारी चीजें नहीं बताई जाती हैं। उन्होंने इसे सबसे अच्छी तरह से बताया है कि जिनमें आप के पास सभी चीजों के जवाब नहीं होते है वह आपके लिए एक अच्छे रहस्य के रुप में हो सकती है। एंजो और कैस को देखकर भी यही प्रतीत होता है कि वह किसी रहस्य से कम नहीं है, जिसे हम बेहद पंसद करते है। यह अच्छा चीज है कि द रिवाइवल को हमने बैकग्राउंड में देखा, लेकिन यह हमारे दिमाग पर एक रहस्य छोड़ कर चला गया।
Edited by Staff Editor