क्राउड को पहले से ही रॉ पर क्रूजरवेट और 205 लाइव की परवाह नहीं है। रॉ के शो के दौरान सबसे बुरी चीज हुई एलिसा फॉक्स का मैच के दौरान रिंग में फेस टाइम पर होना। उनकी चुभती आवाज से शायद ही किसी को कोई मदद मिली हो। हमें ऐसा लगता है किन यह एलेक्सा ब्लिस के 'दिस इज योर लाइफ' सेगमेंट से भी बुरा था, लेकिन इस तरह की बुकिंग वाकई किसी के लंबे सफर के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है।
Edited by Staff Editor