WWE रॉ (Raw) का एपिसोड धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में WWE ने कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। इसी कारण यह एपिसोड खास बन पाया। लगातार Raw को कम रेटिंग्स मिल रही थी और इसी वजह से उन्हें एक अच्छे शो की जरूरत थी। Raw के एपिसोड ने सही मायने में प्रभावित किया और अब उम्मीद है कि व्यूअरशिप के मामले में फायदा होगा। Raw के एपिसोड का मेन इवेंट सबसे ज्यादा रोचक रहा। WWE ने Raw में मुख्य रूप से Day 1 पीपीवी के लिए हाइप बनाने की कोशिश की। एक बड़े टाइटल मैच का ऐलान हुआ जबकि WWE चैंपियनशिप मैच में थोड़ा बदलाव हुआ और बॉबी लैश्ले को उस मुकाबले में शामिल किया गया। इसी कारण एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बना।WWE@WWEREALLY, @mikethemiz?!#WWERaw8:57 AM · Dec 14, 2021752160REALLY, @mikethemiz?!#WWERaw https://t.co/8rVulD3iNAहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने फैंस को अपनी बुकिंग से प्रभावित किया। हालांकि, कुछ ऐसे भी मौके आए जब प्रशसंकों को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: बॉबी लैश्ले का प्रदर्शन और उनका चैंपियनशिप मैच में जुड़नाWWE@WWEI AM THE VIEWI AM THE TABLE@fightbobby@WWEBigE#WWERaw9:22 AM · Dec 14, 2021671141I AM THE VIEWI AM THE TABLE@fightbobby@WWEBigE#WWERaw https://t.co/42yAo6OjTuRaw में बॉबी लैश्ले ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। सोन्या डेविल और एडम पीयर्स ने शर्त रखी थी कि अगर बॉबी लैश्ले Raw में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बिग ई को सिंगल्स मैच में हरा देते हैं तो उन्हें Day 1 में होने वाले WWE टाइटल मैच में जोड़ा जाएगा। उन्होंने पहले केविन ओवेंस के खिलाफ शानदार काम किया। बाद में उन्हें सैथ रॉलिंस पर भी एक बड़ी जीत मिली।केविन ओवेंस ने अपने दिमाग का उपयोग करने का प्रयास किया। हालांकि, इससे मैच के नतीजे पर कोई परिवर्तन नहीं आया। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और बिग ई के बीच नो DQ मैच देखने को मिला। इस मैच में सैथ और केविन की इंटरफेरेंस हुई लेकिन अंत में MVP की वजह से लैश्ले को WWE चैंपियन पर जीत मिली।