WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए शो में स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया और WWE ने हर तरह से एपिसोड को रोचक बनाने का प्रयास किया। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह एपिसोड ज्यादा बेहतर और मनोरंजक साबित हुआ।Raw में कुछ चीज़ें काफी ज्यादा जबरदस्त रही और इन चीज़ों ने सभी फैंस का दिल जीता। साथ ही कई मौकों पर फैंस WWE की बुकिंग देखकर निराश नज़र आए। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes की जीत और प्रोमो सैगमेंटWWE on FOX@WWEonFOX"Mr. @HeymanHustle talking about acknowledging @WWERomanReigns. I acknowledge you damnit. You need to ACKNOWLEDGE ME!"@CodyRhodes #WWERaw639105"Mr. @HeymanHustle talking about acknowledging @WWERomanReigns. I acknowledge you damnit. You need to ACKNOWLEDGE ME!"@CodyRhodes #WWERaw https://t.co/yr9a3y10RRकोडी रोड्स ने WWE Raw के एपिसोड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता। उनका एलए नाइट के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था और इस मुकाबले में रोड्स ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद रोड्स ने प्रोमो कट किया और फैंस को उनका सैगमेंट काफी पसंद आया।अमेरिकन नाईटमेयर ने रोमन रेंस और पॉल हेमन दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने यहां WrestleMania में जीतने का दावा किया और प्रोमो से साफ लग रहा था कि उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने की इच्छा है। रोड्स ने रोमन की गैरमौजूदगी के बावजूद अपने मैच को शानदार तरीके से हाइप किया है। 1- बुरी बात: बियांका ब्लेयर और ओस्का की स्टोरीलाइनJust Alyx@JustAlyxCentralThis is literally the exact same segment we've gotten the last few weeks since Asuka won Elimination Chamber.Bianca Belair or Asuka have a match. They win. Get double teamed. Save each other. Then Asuka teases the poison mist.Not great. But the match will be.#WWERAW397This is literally the exact same segment we've gotten the last few weeks since Asuka won Elimination Chamber.Bianca Belair or Asuka have a match. They win. Get double teamed. Save each other. Then Asuka teases the poison mist.Not great. But the match will be.#WWERAW https://t.co/oiGsRhQEvkबियांका ब्लेयर और ओस्का के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। दोनों की सुपरस्टार्स की दुश्मनी पर फैंस उतना ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि WWE इसे सही तरह से बिल्ड नहीं कर रहा है। ब्लेयर ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है।उनकी बैकी लिंच और बेली के साथ जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिली है। अब साल के सबसे बड़े इवेंट में ब्लेयर का अहम मैच होने जा रहा है और WWE ने इस स्टोरीलाइन पर उतना ध्यान नहीं दिया और पिछले कुछ हफ्तों से इसका बिल्डअप काफी ज्यादा फीका रहा है।2- अच्छी बात: सोलो सिकोआ को बड़ी जीत मिलनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Solo Sikoa defeated Kevin Owens in a Street Fight, thanks to some assistance from The Usos.#WWE9117On #WWERaw, Solo Sikoa defeated Kevin Owens in a Street Fight, thanks to some assistance from The Usos.#WWE https://t.co/KPXMhLCqnGWWE Raw के मेन इवेंट में धमाकेदार मैच देखने को मिला था। दरअसल, केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ एक स्ट्रीट फाइट मैच में आमने-सामने आए थे। दोनों के बीच इसके पहले दो मुकाबले हो चुके थे और दोनों का अंत सही तरह से नहीं हुआ था। इसी वजह से स्ट्रीट फाइट मैच बुक करने से साफ था कि मैच का नतीजा निकलेगा।सोलो सिकोआ ने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अंत में द उसोज़ की मदद लेकर बड़ी जीत दर्ज की। सिकोआ को इस समय कंपनी बड़ा पुश दे रहा है और उन्हें अगला टॉप स्टार बनाने की प्लानिंग की जा रही है। उस हिसाब से देखा जाए तो सिकोआ के लिए यह जीत अहम थी।2- बुरी बात: बॉबी लैश्ले और सैमी ज़ेन का नज़र नहीं आनाWrestlingINC.com@WrestlingIncWho's your pick?Bobby Lashley vs. Sami Zayn#MITB5Who's your pick?Bobby Lashley vs. Sami Zayn#MITB https://t.co/n6geID7FG8बॉबी लैश्ले और सैमी ज़ेन दोनों ही Raw ब्रांड में पिछले कुछ महीनों से अहम किरदार निभा रहे हैं। Raw का एपिसोड काफी धमाकेदार था और शो में कई बड़े स्टार्स मौजूद थे। इससे एपिसोड खास बन पाया लेकिन कुछ जगहों पर Raw थोड़ा बोरिंग हो गया। बॉबी और सैमी इस हफ्ते Raw का हिस्सा नहीं थे।अगर यह दोनों सुपरस्टार्स उपलब्ध रहते, तो शायद एपिसोड और भी बेहतर बनता। WWE इन दोनों को अलग-अलग सैगमेंट्स में डालकर एपिसोड को चर्चा का विषय बना सकता था और इससे एपिसोड की क्वालिटी बेहतर होती। ऐसे में दोनों पूर्व चैंपियंस सैमी और बॉबी का Raw को मिस करना निराशाजनक चीज़ रही। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।