Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा रोचक रहा। WWE ने रेड ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स द्वारा खास बनाने का पूरा प्रयास किया। Raw के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट के लिए सभी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कई चीज़ें बढ़िया रही और कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ऑस्टिन थ्योरी का कैरेक्टर चेंजReal-EST@WrestlinRealestAustin Theory ending RAW on top It’s his world. We’re just living in it.58042Austin Theory ending RAW on top 🔥It’s his world. We’re just living in it. https://t.co/0MAW8ELevZऑस्टिन थ्योरी के कैरेक्टर में पूरी तरह बदलाव देखने को मिल गया है। अब वो पहले की तरह मोबाइल लेकर नहीं आते हैं और उनके चेहरे पर स्माइल भी देखने को नहीं मिल रही थी। वो काफी सीरियस नज़र आ रहे थे और यह उनके पुराने कैरेक्टर के मुकाबले बहुत ही जबरदस्त है।सभी को यह कैरेक्टर चेंज पसंद आया होगा। उन्होंने पहले डॉल्फ ज़िगलर की बुरी हालत की। मेन इवेंट के बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस की बुरी हालत की और साबित किया कि वो बड़ा स्टार बनने का दम रखते हैं। ऑस्टिन को इसी तरह से आगे भी बुक किया जाना चाहिए। यह उनके करियर के लिए अच्छी चीज़ रहेगी।1- बुरी बात: मुस्तफा अली को कमजोर दिखानाMustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEcontender5308366contender https://t.co/ywSx6wcMSzRaw के लगातार दो एपिसोड्स में मुस्तफा अली को बहुत कमजोर दिखाया गया है। Raw के आखिरी एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने बैकस्टेज सैगमेंट में उनकी बुरी हालत कर दी थी। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अली ने शो की शुरुआत में लैश्ले पर हमला करने की असफल कोशिश की।बाद में दोनों के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत में उन्होंने बहुत आसानी से अली को हरा दिया। मुस्तफा के पास काफी टैलेंट है और उन्हें इस तरह से बुक करना सही मायने में निराशाजनक चीज़ है। WWE को जरूर ही उन्हें बेहतर तरीके से बुक करना होगा।2- अच्छी बात: पिछले हफ्ते के मुकाबले बेहतर मेन इवेंटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ROLLINS RETAINS! #WWERaw #WWE @WWERollins488ROLLINS RETAINS! #WWERaw #WWE @WWERollins https://t.co/6BdeHlZAzbRaw का मेन इवेंट बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी रेसलिंग स्किल्स से मैच को रोचक बनाया। इस मैच में जजमेंट डे और OC ने भी बहुत ही अहम किरदार निभाया।अंत में सैथ रॉलिंस ने अपना यूएस टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने आकर सैथ पर हमला करके अपना गुस्सा निकाला। दोनों के बीच एक जबरदस्त स्टोरीलाइन के संकेत मिल गए हैं। पिछले हफ्ते का मेन इवेंट बहुत खराब था और यह बहुत ही बढ़िया साबित हुआ। WWE ने सुधार दिखाया।2- बुरी बात: कुछ फिलर मैच बुक करनाAngelique taylor@_KingAngieIt’s been 2 hours of filler matches 🙄 #WWERAW1It’s been 2 hours of filler matches 🙄 #WWERAWRaw के एपिसोड में कई सारे मैच बहुत ही तगड़े रहे और फैंस इनसे बहुत खुश होंगे। हालांकि, कुछ मुकाबलों ने फैंस को जरूर बोर कर दिया होगा। कई मैचों का कोई महत्व नहीं निकला। मिया यिम और टमीना के बीच मैच उतना ज्यादा खास साबित नहीं हुआ। सभी को विजेता के बारे में पहले से पता था।डॉमिनिक मिस्टीरियो और शेल्टन बेंजामिन के बीच मैच बुक करने का कोई मतलब नहीं था। कुछ ऐसा ही इयो स्काई और डैना ब्रुक के मैच के लिए भी कहा जा सकता है। इसके अलावा बैरन कॉर्बिन और अकीरा टोजावा का मुकाबला भी फैंस को उत्साहित नहीं कर पाया। WWE को इन फिलर मैचों के बजाय कुछ अच्छे सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाना चाहिए था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।