WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने फैंस को दिया सरप्राइज, फेमस Superstars से हुई बड़ी गलती

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा
WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बेहतरीन रहा। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट और Raw की 30वीं सालगिरह के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। WWE Raw में कई तगड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले प्रभावित किया।

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने फैंस को बहुत प्रभावित किया और कई मौकों पर फैंस थोड़े निराश भी हुए। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: कोडी रोड्स की वापसी का ऐलान

कोडी रोड्स का Raw में वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने यहां चोट से ठीक होने के अपने सफर को दिखाया। साथ ही रोड्स ने Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान भी कर दिया। काफी समय से फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद रोड्स की रंबल मैच में वापसी होगी।

यह चीज़ लगभग तय नज़र आ रही थी। इसी वजह से रोड्स का अपने रिटर्न का ऐलान करना सही निर्णय था। इससे मैच हाइप हो गया है। साथ ही WWE ने यह संकेत भी दे दिए कि उनके पास कोडी रोड्स से भी बड़े रिटर्न का प्लान है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि कोडी रोड्स की वापसी का ऐलान करना शानदार चीज़ रही। रोड्स ने ऐलान करके सभी को सरप्राइज दे दिया।

1- बुरी बात: जजमेंट डे की चीटिंग से जीत होना

"The only thing The Bloodline needs to acknowledge is that The Judgment Day runs Monday Night RAW!" - @RheaRipley_WWE #WWE #WWERaw https://t.co/ySIgEED5Y5

जजमेंट डे ने Raw के एपिसोड में अल्फा अकादमी का सामना किया। आपको बता दें कि ब्लू ब्रांड के अगले शो में जजमेंट डे और उसोज़ के बीच Raw टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए फैंस उत्साहित हैं। WWE को यहां जजमेंट डे को ताकतवर दिखाना था।

WWE ने उन्हें अल्फा अकादमी के खिलाफ जीत दिलाई। हालांकि, उनकी यह जीत चीटिंग द्वारा आई और इससे शायद ही कोई फैन खुश हुआ होगा। इस फैक्शन को बड़े मैच से पहले क्लीन तरीके से जीतने की जरूरत थी। इससे उनका कद बढ़ता और उन्हें अच्छा मोमेंटम मिलता। हालांकि, WWE ने उनकी इस बुकिंग द्वारा निराश किया है।

2- अच्छी बात: मेन इवेंट मैच शानदार रहा

If you tell a brand new wrestling viewer that Bobby Lashley is in his early 30s, they'll probably believe you. https://t.co/H22DaVilMj

मेन इवेंट में एक जबरदस्त 6 पैक एलिमिनेशन मैच हुआ। दरअसल, इस मैच में विजेता को अगले हफ्ते यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच मिलता। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने अनुभव का इस्तेमाल किया।

इस मुकाबले में कई खास स्पॉट्स देखने को मिले। साथ ही ओमोस ने इंटरफेयर किया और इससे कुछ हद तक लैश्ले को जीत हासिल करने में मदद मिली। यह चीज़ देखकर बहुत अच्छा लगा। WWE को हमेशा ही इस तरह के मैचों को मेन इवेंट में बुक करना चाहिए क्योंकि यह काफी मनोरंजक रहते हैं।

2- बुरी बात: सैमी ज़ेन का शो में नज़र नहीं आना

Raw के एपिसोड में सैमी ज़ेन नज़र नहीं आए और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ रही। सैमी पिछले कुछ हफ्ते से रेड ब्रांड के शोज़ में आकर ब्लडलाइन का साथ दे रहे हैं। इस शो में उसोज़ और सिकोआ को उनकी जरूरत थी और वो मौजूद नहीं थे।

केविन ओवेंस ने अकेले ही द उसोज़ और सोलो सिकोआ की बुरी हालत कर दी थी। ऐसे में सैमी ज़ेन को आकर अपने फैक्शन के साथियों को बचाना चाहिए था। साथ ही उनके पास यहां केविन की बुरी हालत करके खुद को साबित करने का चांस भी था। हालांकि, WWE ने उन्हें शो से दूर रखकर बड़ा मौका खो दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment