डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस हफ्ते राॅ में कोई भी गलती नहीं की फिर भी यह रॉ के सबसे बेहतरीन एपिसोड में से एक नहीं था। यह कहना गलत नहीं होगा कि लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में रॉ को काफी नुकसान हुआ है। भले ही रॉ रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स इस शो को बेहतर बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉ का शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। आइए इस हफ्ते राॅ के शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करते हैं।ये भी पढ़ें: Raw के ऐतिहासिक एपिसोड और पूर्व चैंंपियन के जानलेवा हमले के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया#1 अच्छी बात: बैकी लिंच के लिए 3 नए चैलेंजरThe result remains the same!#WWE #RAW #WWERaw pic.twitter.com/Tzb27pWCPS— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 21, 2020एक बार ऐसा था जब ऐसा लगता था कि शार्लेट फ्लेयर और शायना बैजलर को छोड़कर विमेंस डिवीजन में कोई भी ऐसी सुपरस्टार नहीं है जो कि बैकी लिंच को टक्कर दे पाएंगी। लेकिन इस हफ्ते कुछ नई चीजें देखने को मिली जहां लिव मॉर्गन ने बेहतरीन जीत दर्ज कर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। यही नहीं उनके अलावा बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स भी अपने-अपने मैचों के दौरान एक मॉन्स्टर की तरह पेश आई और निश्चय ही ये तीनों सुपरस्टार्स बैकी लिंच के रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।#1 बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स का नया अवतार#raw #wrestling so the Viking raiders is now known as the singing raiders Seriously I did not get the carpool karaoke segment 🤷‍♂️🤷‍♂️😂@WrestlingDaze @InsidersDaze @LugeMania pic.twitter.com/5N1J1ZvTdO— wrestling speaks (@wrestlespeaks) April 21, 2020वाइकिंग रेडर्स ने इस हफ्ते राॅ में कारपुल कराओके यानि कार में बैठकर गाने की कोशिश की। हालांकि उनका यह नया अवतार बिलकुल ही बकवास था क्योंकि वह दर्शकों से बिलकुल भी कनेक्ट नहीं कर पाते हैं और वह इसे ठीक तरह से कर भी नहीं पा रहे थे और उनकी जगह इस सैगमेंट में इलायस, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स या असुका होते तो वह इस सैगमेंट को कहीं बेहतर ढंग से कर पाते।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं