डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस हफ्ते राॅ में कोई भी गलती नहीं की फिर भी यह रॉ के सबसे बेहतरीन एपिसोड में से एक नहीं था। यह कहना गलत नहीं होगा कि लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में रॉ को काफी नुकसान हुआ है। भले ही रॉ रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स इस शो को बेहतर बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉ का शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। आइए इस हफ्ते राॅ के शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करते हैं।
ये भी पढ़ें: Raw के ऐतिहासिक एपिसोड और पूर्व चैंंपियन के जानलेवा हमले के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
#1 अच्छी बात: बैकी लिंच के लिए 3 नए चैलेंजर
एक बार ऐसा था जब ऐसा लगता था कि शार्लेट फ्लेयर और शायना बैजलर को छोड़कर विमेंस डिवीजन में कोई भी ऐसी सुपरस्टार नहीं है जो कि बैकी लिंच को टक्कर दे पाएंगी। लेकिन इस हफ्ते कुछ नई चीजें देखने को मिली जहां लिव मॉर्गन ने बेहतरीन जीत दर्ज कर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। यही नहीं उनके अलावा बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स भी अपने-अपने मैचों के दौरान एक मॉन्स्टर की तरह पेश आई और निश्चय ही ये तीनों सुपरस्टार्स बैकी लिंच के रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।
#1 बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स का नया अवतार
वाइकिंग रेडर्स ने इस हफ्ते राॅ में कारपुल कराओके यानि कार में बैठकर गाने की कोशिश की। हालांकि उनका यह नया अवतार बिलकुल ही बकवास था क्योंकि वह दर्शकों से बिलकुल भी कनेक्ट नहीं कर पाते हैं और वह इसे ठीक तरह से कर भी नहीं पा रहे थे और उनकी जगह इस सैगमेंट में इलायस, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स या असुका होते तो वह इस सैगमेंट को कहीं बेहतर ढंग से कर पाते।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 अच्छी बात: जेलिना वेगा ने अपनी छाप छोड़ी
जेलिना वेगा को WWE टीवी पर काफी समय बिताने का मौका मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन और पॉल हेमन को उनपर काफी भरोसा है। जेलिना वेगा भी अब तक एक मैनेजर के रोल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं और अपने हाव-भाव और एक्शन से मैच में रोमांच बढ़ाने का बेहतरीन काम करती हुई आई हैं। यही नहीं जेलिना वेगा और मॉन्टेज फोर्ड का छोटा सा सैगमेंट भी काफी मनोरंजक था।
#2 बुरी बात: बॉबी लैश्ले
इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉबी लैश्ले एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और वह MMA से भी ताल्लुक़ रखते हैं। एक वक्त पर उन्हें ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा था लेकिन वर्तमान में वह रॉ में लाना के पति की भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें बॉबी लैश्ले भी WWE में इसलिए आए थे क्योंकि वह लैसनर का सामना करना चाहते हैं लेकिन अभी तक उनका लैसनर से सामना नहीं हो पाया है और WWE ने उन्हें मिड-कार्ड में धकेल दिया है।
#3.अच्छी बात: एलिस्टर ब्लैक & अपोलो क्रूज की जीत
इस हफ्ते अपोलो क्रूज की MVP के ऊपर जीत ने यह बात साफ कर दिया है कि कंपनी अब अपोलो क्रूज जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को गंभीरता से लेने लगी है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने क्रूज को पुश देने का मन बना लिया है। एलिस्टर ब्लैक ने भी इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी पर शानदार जीत दर्ज की और वह मनी इन द बैंक जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हो गए हैं।
#3.अच्छी/बुरी बात: रे मिस्टीरियो की जीत।
इस हफ्ते मनी इन द बैंक क्वॉलिफाइंग मैच में बडी मर्फी को हराकर रे मिस्टीरियो ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बनाई और इस मैच में मिस्टीरियो के शामिल होने से फैंस के मन में जरूर उत्सुकता बढ़ गई होगी। मिस्टीरियो के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और उनके रिटायर होने के बाद बडी मर्फी जैसे ही सुपरस्टार्स उनकी जगह लेंगे। इसलिए इस मैच में बडी मर्फी को जीत की ज्यादा आवश्यकता थी क्योंकि वह WWE के भविष्य हैं और कंपनी को उन्हें अभी से ही एक बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करना शुरू कर देना चाहिए।