#2 अच्छी बात: जेलिना वेगा ने अपनी छाप छोड़ी
जेलिना वेगा को WWE टीवी पर काफी समय बिताने का मौका मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन और पॉल हेमन को उनपर काफी भरोसा है। जेलिना वेगा भी अब तक एक मैनेजर के रोल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं और अपने हाव-भाव और एक्शन से मैच में रोमांच बढ़ाने का बेहतरीन काम करती हुई आई हैं। यही नहीं जेलिना वेगा और मॉन्टेज फोर्ड का छोटा सा सैगमेंट भी काफी मनोरंजक था।
#2 बुरी बात: बॉबी लैश्ले
इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉबी लैश्ले एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और वह MMA से भी ताल्लुक़ रखते हैं। एक वक्त पर उन्हें ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा था लेकिन वर्तमान में वह रॉ में लाना के पति की भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें बॉबी लैश्ले भी WWE में इसलिए आए थे क्योंकि वह लैसनर का सामना करना चाहते हैं लेकिन अभी तक उनका लैसनर से सामना नहीं हो पाया है और WWE ने उन्हें मिड-कार्ड में धकेल दिया है।