#3.अच्छी बात: एलिस्टर ब्लैक & अपोलो क्रूज की जीत
इस हफ्ते अपोलो क्रूज की MVP के ऊपर जीत ने यह बात साफ कर दिया है कि कंपनी अब अपोलो क्रूज जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को गंभीरता से लेने लगी है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने क्रूज को पुश देने का मन बना लिया है। एलिस्टर ब्लैक ने भी इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी पर शानदार जीत दर्ज की और वह मनी इन द बैंक जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हो गए हैं।
#3.अच्छी/बुरी बात: रे मिस्टीरियो की जीत।
इस हफ्ते मनी इन द बैंक क्वॉलिफाइंग मैच में बडी मर्फी को हराकर रे मिस्टीरियो ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बनाई और इस मैच में मिस्टीरियो के शामिल होने से फैंस के मन में जरूर उत्सुकता बढ़ गई होगी। मिस्टीरियो के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और उनके रिटायर होने के बाद बडी मर्फी जैसे ही सुपरस्टार्स उनकी जगह लेंगे। इसलिए इस मैच में बडी मर्फी को जीत की ज्यादा आवश्यकता थी क्योंकि वह WWE के भविष्य हैं और कंपनी को उन्हें अभी से ही एक बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करना शुरू कर देना चाहिए।