Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक साबित हुआ। WWE पर इस एपिसोड को अच्छा बनाने का दबाव था और उन्होंने निराश नहीं किया। रॉ (Raw) का यह एपिसोड रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा। WWE ने अपने अगले इवेंट के लिए हाइप बनाने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कई चीज़ें काफी बढ़िया रही और कुछ मौकों पर WWE फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: रोमन रेंस और द उसोज़ का प्रदर्शनWWE@WWEMADISON SQUARE ROMAN@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #WWERaw6363833MADISON SQUARE ROMAN@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #WWERaw https://t.co/OMSNJAstyiरोमन रेंस ने Raw के एपिसोड के शुरुआती समय में प्रोमो कट किया। हमेशा की तरह पॉल हेमन ने ट्राइबल चीफ के चैलेंजर को चेतावनी दी। बाद में थ्योरी ने आकर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का दावा किया लेकिन रोमन ने उनकी ही बेइज्जती कर दी। थ्योरी ने बाद में एक टैग टीम मैच लड़ा और इसके बाद भी उसोज़ ने उनपर हमला किया।रोमन रेंस यहां काफी आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे थे। मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज़ ने जबरदस्त टैग टीम मैच लड़ा। उन्होंने मिलकर रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को बड़े मैच में पराजित कर दिया। उन्होंने ही अपनी टीम को जीत दिलाई और जाते-जाते उनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच टीज़ हुआ।1- बुरी बात: रोमन रेंस का SummerSlam का दिन भूलनाMark Torres@matorr1207Blessing @TheGarden with his Greatness #RAW @WWERomanReigns19572Blessing @TheGarden with his Greatness #RAW @WWERomanReigns https://t.co/f2m412HtR6रोमन रेंस का प्रदर्शन शो के दौरान काफी अच्छा रहा। हालांकि, बीच में उनसे बड़ी गलती हो गई है और इस चीज़ से कई फैंस को बड़ा कंफ्यूज हो गया। दरअसल, अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार को इवेंट का आयोजन होगा और भारत में इसे रविवार को सुबह देखा जा सकता है।द उसोज़ ने थ्योरी पर हमला किया था। बाद में रोमन ने थ्योरी की छाती पर कॉन्ट्रैक्ट रखते हुए बोला था कि 'जब तुम कैश-इन करने संडे को आओ तो कॉन्ट्रैक्ट लेकर आना।' उन्हें यहां संडे की जगह सैटरडे (शनिवार) बोलना था। उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी और इसने सोशल मीडिया पर कई फैंस को सवाल खड़े करने पर मजबूर कर दिया। रोमन का इस तरह की गलती करना निराशाजनक रहा।2- अच्छी बात: रे मिस्टीरियो का सेलिब्रेशन और स्टोरीलाइनWWE@WWEThis is your night, @reymysterio.#WWERaw5943746This is your night, @reymysterio.#WWERaw https://t.co/awFZEP2kySरे मिस्टीरियो को WWE में रहते हुए 20 साल हो गए और Raw में इसका सेलिब्रेशन देखने को मिला। रे मिस्टीरियो ने फैंस को धन्यवाद कहा और अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने इसके तुरंत बाद टैग टीम मैच में अपने बेटे डॉमिनिक के साथ मिलकर जजमेंट डे को पराजित कर दिया।बैकस्टेज सेलिब्रेशन को जरूर जजमेंट डे ने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर अटैक करके खराब किया। हालांकि, WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को काफी अच्छी तरह हाइप किया और SummerSlam के लिए बड़ा मैच कर दिया गया है। अब उनके पास अपना सेलिब्रेशन खराब करने के लिए जजमेंट डे से बदला लेने और दुश्मनी को खत्म करने का मौका रहेगा।2: बुरी बात: SummerSlam से पहले रिडल का पिन होनाjasaan@balecananasRoman spears riddle to secure the win #WWERaw517Roman spears riddle to secure the win #WWERaw https://t.co/5sG2SzuB33सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच SummerSlam में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के पहले WWE ने काफी बड़ी लगती है। सैथ काफी अनुभवी हैं और रिडल की उनके खिलाफ जीत की उम्मीदें पहले ही कम थी। आज उन्हें काफी ज्यादा कमजोर दिखाया गया। मेन इवेंट में वो टैग टीम मैच का हिस्सा थे।रिडल ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ टीम बनाकर ब्लडलाइन के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच में रोमन ने रिडल को पिन करके मैच जीता। बड़े मैच से पहले रिडल का क्लीन पिन होना खराब चीज़ रही। WWE यहां पिनफॉल के लिए एंजलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड में से किसी एक को चुन सकता था। बाद में सैथ रॉलिंस ने आकर रिडल पर हमला किया और यहां भी वो कुछ नहीं कर पाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।