WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक साबित हुआ। WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। इसी वजह से एपिसोड को लेकर फैंस की रुचि बनी रही। रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के लिए स्टोरीलाइंस जारी रही वहीं कुछ नई दुश्मनी शुरू हुई। इसके अलावा बड़े इवेंट के लिए मैचों का ऐलान भी देखने को मिला।WWE ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। बीच में फैंस थोड़े निराश नजर आए लेकिन एपिसोड के अंत तक सभी प्रशंसकों ने अपनी खुशी जताई। कुछ सुपरस्टार्स ने अच्छी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और एक बड़ा टाइटल चेंज भी हुआ। इसके अलावा मेन इवेंट सैगमेंट ने सभी फैंस का ध्यान खींचा। View this post on Instagram Instagram PostRaw का एपिसोड देखने लायक रहा। हालांकि, हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को खुश किया वहीं कुछ मौकों पर प्रशसंकों को निशाना का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ऐज का हील टर्न और एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच तय होना View this post on Instagram Instagram Postऐज का मेन इवेंट में सैगमेंट देखने को मिला और यहां उनके ओपन चैलेंज का जवाब एजे स्टाइल्स ने दिया। दोनों के बीच मैच तय हुआ और फिर ऐज ने दिग्गज से हाथ मिलाने की कोशिश की। इसके पहले ही रेटेड आर सुपरस्टार ने स्टाइल्स पर हमला कर दिया है। इसके बाद ऐज का एक अलग ही रूप देखने को मिला।उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन की बुरी हालत कर दी और उनपर स्टील चेयर से हमला किया। उन्होंने स्टाइल्स के चेहरे पर दो बार स्टील चेयर से हमला भी किया। हर कोई सोच रहा था कि WWE के पास उनके ड्रीम मैच को हाइप करने के लिए पर्याप्त समय नहीं रहेगा। हालांकि, WWE ने सिर्फ एक सैगमेंट के द्वारा फैंस को बड़े इवेंट में मैच के लिए उत्साहित कर दिया है।