WWE Raw 29 अक्टूबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी-बुरी बातें और ग्रेड 

RAW had its share of best and worsts, this week

#1 बुरी बात: डी जनरेशन एक्स और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन का पूरा सैगमेंट

Some of the verbiage provided to The Undertaker and Kane was awful

किसी ने नहीं सोचा था कि इस हफ्ते ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन द्वारा एक घटिया प्रोमो दिया जाएगा। अंडरटेकर और केन ने स्क्रिप्टेड प्रोमो दिया जो किसी भी तरह से अच्छा नहीं लग रहा था। फैंस को भी यह प्रोमो पसंद नहीं आया था।

ऐसा लग रहा था कि जब ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स आएँगे तब चीज़ें अच्छी बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर को एक सुपरकिक तो ज़रूर दी थी लेकिन यह मानना होगा इन सभी की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और इन्हें अपने से छोटे सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबले लड़ कर उन्हें बड़ा दिखाना चाहिए। लेकिन WWE ने एक दूसरे के खिलाफ ही बुक कर रही है।

इन सभी में से ट्रिपल एच अभी सबसे अच्छी शेप में नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी यह सैगमेंट बेकार था।

ग्रेड-C