WWE Raw 29 अक्टूबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी-बुरी बातें और ग्रेड 

RAW had its share of best and worsts, this week

#2 बुरी बात: टैग टीम टाइटल के ऊपर बात नहीं की

This was a pretty obvious oversight on WWE's part

पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस हफ्ते पूरे शो के दौरान एक बार भी टैग टीम टाइटल्स के बारे में बात नहीं की गई। अब यह तो तय है कि एम्ब्रोज़ और रॉलिंस आने वाले कुछ महीनों तक तो टैग टीम में रहकर नहीं लड़ने वाले हैं।

ऐसे में शो के दौरान किसी टीम को तो इस टाइटल के बारे में बात करनी चाहिए थी। मैकइंटायर और जिगलर दोनों ने इस टाइटल के लिए री-मैच नहीं मांगा।

पहले ही इस डिविजन की हालत खराब है और अगर WWE इसकी बुकिंग खराब तरीके से करेगी तो जल्द ही यह टाइटल WWE इतिहास का सबसे घटिया टाइटल बन जाएगा। इस समय टीम को एक अच्छी टीम की जरूरत है।

ग्रेड-B

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications