Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत शानदार रहा। WWE ने इस एपिसोड में बढ़िया सैगमेंट्स बुक करके स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। साथ ही शो के दौरान जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला। इसी कारण कहा जा सकता है कि एपिसोड रोचक बना। पिछले हफ्ते की तरह यह शो भी धमाकेदार था।
हर एक इवेंट और एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने सभी को प्रभावित किया वहीं कई मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: द ब्लडलाइन का सैगमेंट और सोलो सिकोआ की जीत
द ब्लडलाइन का बैकस्टेज सैगमेंट बहुत ही जबरदस्त था। सैमी ज़ेन और जिमी उसो का तालमेल देखना शानदार था और इसी दौरान सोलो सिकोआ की भी हंसी छूट गई थी। साथ ही जे उसो का कैरेक्टर वर्क और सैमी ज़ेन के साथ उनकी अनबन होना फैंस को पसंद आ आया।
सोलो सिकोआ और एंजेलो डॉकिंस का सिंगल्स मैच भी धमाकेदार रहा। इस मैच में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बीच में जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच बहस बढ़ गई थी। इसके बावजूद भी अंत में सोलो ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली। ब्लडलाइन का प्रदर्शन Raw में अच्छा रहा।
1- बुरी बात: जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे की हार होना
Raw के एपिसोड में जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे दोनों को अपने-अपने मैचों में हार मिली। दोनों ही स्टार्स को ऐसे मैचों में हार मिली जहां उन्हें नहीं हारना चाहिए। अभी इस कपल को लेकर हाइप बनी हुई है और इसी बीच हार होना खराब चीज़ है। कैंडिस की डकोटा काई के खिलाफ हार देखने को मिली।
जॉनी गार्गानो और ओटिस के बीच मैच देखने को मिला था। जॉनी लगातार जीत दर्ज करते आ रहे थे और उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी Raw में हार होना काफी खराब चीज़ है। अगर उनकी किसी टॉप स्टार के खिलाफ हार होती तो फैंस निराश नहीं होते।
2- अच्छी बात: बॉबी लैश्ले और मुस्तफा अली का यूएस टाइटल मैच
बॉबी लैश्ले और मुस्तफा अली के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। दोनों ही स्टार्स का यह मुकाबला बहुत ही बढ़िया रहा। इस मैच में मुस्तफा ने मुख्य रूप से फैंस का दिल जीता और साबित कर दिया कि उन्हें लगातार टीवी टाइम मिलना चाहिए।
बॉबी लैश्ले ने अंत में हर्ट लॉक सबमिशन मूव की मदद से अली को धराशाई करते हुए टाइटल रिटेन किया। साथ ही सैथ रॉलिंस ने आकर लैश्ले और अली दोनों पर हमला किया। यह टाइटल मैच बहुत रोचक था और बाद में सैथ के अटैक ने फैंस को सही मायने में प्रभावित कर दिया था।
1- बुरी बात: SmackDown के बहुत सारे सुपरस्टार्स का Raw में काम करना
Raw के इस एपिसोड में SmackDown के 5 सुपरस्टार्स नज़र आए थे जबकि रेड ब्रांड में पहले ही कई टॉप स्टार्स हैं। सैमी ज़ेन, द उसोज़ और सोलो सिकोआ SmackDown स्टार्स होने के बावजूद Raw ब्रांड का हिस्सा बने थे। उन्होंने जरूर अच्छा काम किया लेकिन उन्हें Raw में उपयोग करने की जरूरत नहीं थी।
साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Raw में आकर मैच लड़ा, जबकि वो SmackDown ब्रांड के सुपरस्टार हैं। इस शो में केविन ओवेंस, डॉल्फ ज़िगलर, वीर महान, निकी A.S.H और टॉमैसो चैम्पा जैसे फेमस Raw सुपरस्टार्स शो का हिस्सा नहीं थे। इन SmackDown स्टार्स के बजाय उन्हें उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इससे ब्रांड स्प्लिट का महत्व खत्म हो रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।