WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) की हाइप को बनाए रखा। रेड ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत और अंत ने मुख्य रूप से सभी फैंस का दिल जीता।हर एक एपिसोड और शो की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कई मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा हाथ लगी। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: कोडी रोड्स की जीत और रोमन रेंस के खिलाफ मैच तय होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_CROSS RHODES!!@CodyRhodes gets the win! #WWERaw #WWE7217CROSS RHODES!!@CodyRhodes gets the win! #WWERaw #WWE https://t.co/nhFbN9LwpUकोडी रोड्स ने 2023 Royal Rumble मैच में एक यादगार जीत दर्ज की थी। Raw की शुरुआत करते हुए रोड्स ने शानदार प्रोमो कट किया और फिर चैंपियनशिप मैच को लेकर बात की। उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का ऐलान कर दिया।बाद में जजमेंट डे फैक्शन ने इंटरफेयर किया और फिन बैलर के खिलाफ उनका मैच तय हुआ। रोड्स और बैलर ने मेन इवेंट में एक धमाकेदार मैच दिया। दोनों ने शानदार मूव्स द्वारा मुकाबले को खास बनाया और अंत में ऐज के कारण बैलर को हार मिली। रोड्स ने वापसी के बाद अपना पहला सिंगल्स मैच जीता।1- बुरी बात: रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के बीच मैच के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_They teased us for so long! #WWERaw #WWE #RheaRipley #BiancaBelair33534They teased us for so long! 😩#WWERaw #WWE #RheaRipley #BiancaBelair https://t.co/GhkXcHWTDfरिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble 2023 मैच जीतने के बाद Raw में शार्लेट फ्लेयर को अपनी चैलेंजर के रूप में चुना। ज्यादातर फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आई। दोनों के बीच पहले बड़े स्टेज पर मैच हो चुका है। बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली के बीच WWE ने लगातार मैच के संकेत दिए थे।फैंस को लग रहा था कि रिप्ली और ब्लेयर को आखिर कंपनी के सबसे बड़े शो पर आमने-सामने आने का मौका मिलेगा। हालांकि, रिया ने फ्लेयर को चुना और यह एक खराब चीज़ रही। रिप्ली और ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच जरूर ही ज्यादा से ज्यादा फैंस को आकर्षित करता।2- अच्छी बात: Elimination Chamber को बढ़िया तरह से बिल्ड करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The winner of the Women's Elimination Chamber match will challenge @BiancaBelairWWE at #WrestleMania!@RaquelWWE @WWEAsuka @YaOnlyLivvOnce @WWENikkiCross have already qualified as they were the final 5 along with Rhea Ripley in the #RoyalRumble.#WWERaw #WWE3216The winner of the Women's Elimination Chamber match will challenge @BiancaBelairWWE at #WrestleMania!@RaquelWWE @WWEAsuka @YaOnlyLivvOnce @WWENikkiCross have already qualified as they were the final 5 along with Rhea Ripley in the #RoyalRumble.#WWERaw #WWE https://t.co/7VqAdtNsZSWWE ने Raw के एपिसोड द्वारा अपने अगले इवेंट के लिए हाइप बनानी शुरू कर दी। दरअसल, कुछ हफ्तों बाद Elimination Chamber 2023 इवेंट का आयोजन होगा और यह शो कनाडा में देखने को मिलेगा। WWE ने अभी से इस शो के लिए बड़े मैच तय कर दिए हैं। WWE ने दो Elimination Chamber मैच तय कर दिए हैं।इस शो के लिए कुछ सुपरस्टार्स ने नाम का ऐलान देखने को मिल गया है। बियांका ब्लेयर के लिए WrestleMania विरोधी का खुलासा भी इस शो द्वारा होगा। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए WWE ने बड़े मुकाबले का ऐलान किया है और कुछ टॉप स्टार्स इसमें शामिल भी हो गए हैं।2- बुरी बात: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, बियांका ब्लेयर या किसी अन्य मेगा स्टार का नज़र नहीं आनाAman 🇨🇦@No1Bloodline#WWERaw KING ROMAN REIGNS 769#WWERaw KING ROMAN REIGNS ☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️ https://t.co/PhAi24JQcfRoyal Rumble 2023 में कई टॉप स्टार्स नज़र आए। रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और बियांका ब्लेयर असल में कंपनी के सबसे चर्चित स्टार्स में गिने जाते हैं और सभी इवेंट का हिस्सा थे। हालांकि, Raw के एपिसोड में कोई भी नज़र नहीं आया और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ रही।कोडी रोड्स, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स ने इसे खास बनाया। हालांकि, अगर ट्राइबल चीफ या द बीस्ट शो में होते, तो यह एपिसोड ज्यादा खास बनता। Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का इस एपिसोड को मिस करने का कारण समझ नहीं आया। WWE को अपने ज्यादा से ज्यादा मुख्य रेसलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।