Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत बेहतरीन रहा। WWE ने इस शो को लेकर पहले ही हाइप बना ली थी। इस एपिसोड की शुरुआत काफी शानदार तरीके से देखने को मिल गई थी। मेन इवेंट मैच भी फैंस के बीच लगातार चर्चा का विषय रहा। WWE ने एपिसोड को जरूर खास बनाया है।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ चीज़ें बहुत ही तगड़ी रही। कई मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा भी मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस की जीतWWE@WWENEXT MONDAY on #WWERaw @itsBayleyWWE vs. @AlexaBliss_WWE #WWERaw Women's Championship Number 1 Contender's Match!3310467NEXT MONDAY on #WWERaw @itsBayleyWWE vs. @AlexaBliss_WWE #WWERaw Women's Championship Number 1 Contender's Match! https://t.co/wu99Bqo8QFRaw के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच और निकी क्रॉस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच के विजेता को बेली के खिलाफ अगले हफ्ते मैच लड़ने का मौका मिलता। इस मैच में जीतने पर सुपरस्टार के पास Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने का चांस था। इस मैच में सभी ने बैकी की जीत की उम्मीद की थी।डैमेज कंट्रोल ने आकर बैकी लिंच पर हमला कर दिया और उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। इसी कारण वो मैच में आगे योगदान देने में असफल रहीं। अंत में एलेक्सा ब्लिस ने टॉप रोप से अपना फिनिशर ट्विस्टेड ब्लिस लगाया और निकी क्रॉस को पिन करते हुए जीत हासिल की। फैंस उनकी जीत से खुश थे।1- बुरी बात: यूएस चैंपियनशिप मैच का अंतAustin Theory@_Theory1 We live in THE NOW where we are on MY TIME #alldayaustintheory18628🚀 We live in THE NOW where we are on MY TIME🚀 #alldayaustintheory https://t.co/A84FZKsrnvRaw के एपिसोड के यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। ऑस्टिन थ्योरी और मुस्तफा अली आमने-सामने आए और इस टाइटल मैच को खास बनाया। सभी को मुकाबले का पेस पसंद आ रहा था। बीच में एक खतरनाक बोच भी देखने को मिला। इसके बावजूद सुपरस्टार्स ने रिकवर किया।अंत में डॉल्फ ज़िगलर ने आकर मजा किरकिरा कर दिया और मैच DQ से खत्म हुआ। बेबीफेस सुपरस्टार होने के बावजूद ज़िगलर को बू मिली। फैंस चाहते थे कि यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच का अंत क्लीन तरीके से हो। ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और इसी कारण फैंस मुख्य रूप से निराश हो गए थे।2- अच्छी बात: सोलो सिकोआ का खतरनाक रूप दिखनाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseSolo Sikoa paying tribute to Umaga by using the Samoan Spike ruled.#WWERaw4929437Solo Sikoa paying tribute to Umaga by using the Samoan Spike ruled.#WWERaw https://t.co/G8Ci80Fn5Lटैग टीम चैंपियनशिप मैच के बाद रिंग में मैट रिडल घायल थे और सोलो सिकोआ ने यहां आकर उनपर हमला किया। उन्होंने इस सुपरस्टार की हालत खराब करने के बाद उनपर स्टील चेयर लगाई और फिर टर्नबकल पर तगड़ा मूव दिया। मैट रिडल को अस्पताल ले जाया गया।सोलो सिकोआ बहुत कम बोलना पसंद करते हैं। हालांकि, जब इन-रिंग एक्शन की बात आती है, तो फिर सोलो सिकोआ का गुस्सा देखने लायक रहता है। उनका यह रूप फैंस को बहुत पसंद आया। सिकोआ ने यहां से मैट रिडल के खिलाफ भविष्य के लिए टीज़ कर दिया है। रोमन रेंस के भाई का यह रूप देखना खास था।2- बुरी बात: डॉमिनिक मिस्टीरियो vs अकीरा टोजावा मैच की जरूरत नहीं थीAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltDominik Mysterio wins, better luck next time Akira Tozawa!⚖️ #WWERaw51Dominik Mysterio wins, better luck next time Akira Tozawa!👹😈⚖️ #WWERaw https://t.co/zHKUQqaCctRaw के एपिसोड में लगभग सभी चीज़ें बढ़िया थी। अगर कोई फैन टीवी खोलकर बैठा हो, तो फिर एक भी ऐसा सैगमेंट या मैच नहीं आया, जहां उसे चैनल को चेंज करने की जरूरत पड़ी हो। यह चीज़ सिर्फ OC की जीत तक रही। बाद में WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और अकीरा टोजावा के बीच मैच बुक किया।यह एक फिलर मैच की तरह था। इसके बाद मेन इवेंट मैच होने वाला था। WWE को समय भरना था और इसी कारण उन्होंने यह मुकाबला तय किया। इसने कई फैंस को चैनल चेंज करने पर जरूर मजबूर किया होगा। यह उतना खास नहीं था और नतीजा भी सभी को पता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।