2 अच्छी चीज़ें जो WWE Raw में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कई सारी स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई। साथ ही लैडर मैच के लिए क्वालिफाइंग मुकाबलों का भी आयोजन किया गया।

Raw का यह एपिसोड काफी सारी बेहतरीन चीज़ों से भरा हुआ था। हालांकि, कुछ चीज़ों को लेकर WWE ने थोड़ी गलतियां भी की। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: Miz TV सैगमेंट

मिज़ टीवी सैगमेंट अमूमन साधारण रहता है और यहां द मिज़ गेस्ट पर सवाल खड़े करते हैं। Raw के एपिसोड में मिज़ टीवी पर कोडी रोड्स गेस्ट के रूप में नज़र आए थे। मिज़ ने फैंस को चौंकाते हुए अपने दूसरे गेस्ट डॉमिनिक मिस्टीरियो को बुलाया। दोनों के बीच प्रोमो सैगमेंट तगड़ा रहा।

डॉमिनिक को काफी बू का सामना करना पड़ा। मिस्टीरियो ने कोडी पर निशाना साधा। हालांकि, जब कोडी रोड्स ने बोलना शुरू किया, तो फिर डॉमिनिक को बोलती बंद हो गई। बाद में डॉमिनिक ने कोडी पर थप्पड़ जड़कर गुस्सा निकाला। रोड्स ने मिज़ पर बाद में अटैक कर दिया। यह पूरा ही सैगमेंट चर्चा का विषय रहा था।

1- बुरी बात: जजमेंट डे का ब्रेकअप टीज़ करना

जजमेंट डे WWE के सबसे अच्छे फैक्शन्स में से एक हैं। इस ग्रुप ने पिछले एक साल में अपना कद बहुत बढ़ा लिया है। Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली। प्रीस्ट ने प्रोमो सैगमेंट में बोला था कि उन्हें सैथ पर जीत दर्ज करने के लिए जजमेंट डे की जरूरत नहीं है।

साथ ही प्रीस्ट ने जजमेंट डे को इंटरफेयर नहीं करने के लिए कहा था। इसके बावजूद फिन बैलर ने दखल दिया। प्रीस्ट का कुछ हद तक इससे ध्यान भटक गया और इसका फायदा रॉलिंस को मिला। इस फैक्शन को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और ऐसे में इसे अभी अलग करना या इस तरह के संकेत देना अच्छी चीज़ नहीं है।

2- अच्छी बात: गुंथर vs केविन ओवेंस मैच

गुंथर और केविन ओवेंस के बीच Raw में अचानक से मैच देखने को मिल गया। दोनों के बीच यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा। यह मैच लंबा चला और दोनों ने अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। इसे प्रीमियम लाइव इवेंट के लेवल का मैच कहना गलत नहीं होगा।

गुंथर और ओवेंस दोनों ने ही किसी तरह से निराश नहीं किया। अंत में गुंथर ने चीटिंग से जरूर जीत दर्ज की लेकिन पूरे मैच में जिस तरह से दोनों रेसलर्स ने तालमेल दिखाया। फैंस आगे भी उनके बीच बड़े लेवल पर इस तरह का मैच दोबारा देखना चाहेंगे।

2- बुरी बात: अभी तक Money in the Bank के लिए कोई मैच बुक नहीं करना

Money in the Bank 2023 कंपनी का अगला इवेंट है। इस शो में हर साल की तरह दो लैडर मैच देखने को मिलेंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इवेंट के लिए कोई भी नॉन-लैडर मुकाबला नहीं बुक किया है। इस शो का आयोजन लंदन में देखने को मिलेगा और इवेंट के लिए फैंस के बीच अलग लेवल पर उत्साह है।

इसी वजह से WWE को इवेंट के लिए लगातार मैचों का ऐलान करना चाहिए। इससे हाइप बनी रहेगी और इवेंट के लिए बिल्डअप बनाने में आसानी होगी। WWE ने अभी तक कोई मैच तय नहीं किया है और यह सही मायने में फैंस के लिए एक निराशाजनक चीज़ है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links