WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई शानदार मैचों का आयोजन किया गया और सैगमेंट्स भी फैंस को बहुत पसंद आए। इस शो द्वारा एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के लिए हाइप बनाई गई और कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कुछ मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes और Paul Heyman का सैगमेंटWWE on FOX@WWEonFOX"ECW gave my father his confidence back and I could never ever repay you for that."@CodyRhodes @HeymanHustle #WWERaw1689228"ECW gave my father his confidence back and I could never ever repay you for that."@CodyRhodes @HeymanHustle #WWERaw https://t.co/V5O4ODtyYGकोडी रोड्स ने WWE Raw के एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस को लेकर बात की। इसी बीच पॉल हेमन ने एंट्री की। रोड्स ने एक कहानी सुनाते हुए बताया कि हेमन के कारण उनके पिता का करियर बचा था। अमेरिकन नाईटमेयर ने इसी वजह से दिग्गज को धन्यवाद कहा।बाद में हेमन ने अपने क्लाइंट रोमन रेंस की तारीफ की और कहा कि डस्टी रोड्स ने ही ट्राइबल चीफ को ट्रेन किया है। हेमन लगातार चीज़ों को पर्सनल लेवल पर लेकर जा रहे थे और इसी कारण रोड्स ने उन्हें चेतावनी दी। साथ ही WrestleMania में रोमन को हराने का दावा भी किया।1- बुरी बात: डेमियन प्रीस्ट द्वारा बोच होनाSantana@FullardSantanaDamian Priest was about to say Money In The Bank 🤣 #WWERaw233Damian Priest was about to say Money In The Bank 😂🤣 #WWERaw https://t.co/co422UqPzBWWE Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट से बहुत बड़ी गलती हो गई। दरअसल, जजमेंट डे ने ऐज और बेथ फीनिक्स के प्रोमो सैगमेंट के बीच इंटरफेयर किया था। इसी बीच प्रीस्ट ने एंजेलो डॉकिंस को हराकर Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने का दावा किया था। इसी बीच उनसे बोच हो गया।उन्होंने पहले Money in the Bank बोल दिया था और फिर उस चीज़ को सही करते हुए Elimination Chamber कहा। प्रीस्ट ने इस चीज़ को प्रोमो में जोड़कर छुपाने की कोशिश की थी लेकिन इतनी देर में फैंस को अंदाजा लग गया था कि पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन से बोच हो गया है।2- अच्छी बात: लीटा की वापसी होनाWrestle Ops@WrestleOpsLita is back and Becky Lynch wins!!!What an ending.#WWERAW1985194Lita is back and Becky Lynch wins!!!What an ending.#WWERAW https://t.co/gbyPGD91RCWWE Raw के मेन इवेंट में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, WWE दिग्गज लीटा की वापसी हुई। बैकी लिंच और बेली के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। इस दौरान इयो स्काई ने इंटरफेयर करके बैकी लिंच को जीतने से रोकने की कोशिश की थी। इसी बीच लीटा का थीम सॉन्ग बजा।यह देखकर सभी चौंक गए। उन्होंने स्काई पर हमला किया और बेली पर भी निशाना साधा। बैकी लिंच को इसका फायदा मिला और उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम की। लीटा ने लंबे समय बाद वापसी की है और फैंस उन्हें देखकर खुश हैं। अगर आने वाले समय में उनका रिंग में रिटर्न होता है, तो यह और बेहतर चीज़ होगी।2- बुरी बात: Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए WrestleMania में हाई-प्रोफाइल मैच बुक नहीं करनाpau@316REIGNSBIANCA BELAIR EVERYONE33042BIANCA BELAIR EVERYONE https://t.co/4hWUpel2veविमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाली सभी स्टार्स का नाम सामने आ गया है। पहले फैंस को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में किसी टॉप स्टार की एंट्री होगी और फिर वो चैंबर मैच को जीतकर बियांका ब्लेयर को चैलेंज करेंगी। हालांकि, Elimination Chamber मुकाबले में सभी साधारण सुपरस्टार्स हैं।ऐसे में WrestleMania 39 में अब जरूर ही हाई-प्रोफाइल मैच नहीं होगा। WWE के पास ब्लेयर की विरोधियों के रूप में लीटा, बेली, बैकी लिंच और रोंडा राउजी के रूप में दिग्गजों के विकल्प थे। हालांकि, उन्होंने इसमें से किसी को टाइटल स्टोरीलाइन में आने का मौका नहीं दिया। फैंस विमेंस Royal Rumble विजेता रिया रिप्ली को भी ब्लेयर के खिलाफ देखना पसंद करते।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।